Flower Farming: नकदी फसल के रूप में उभर रही फूलों की खेती 60 दिनों में फसल तैयार रोजाना होती है बिक्री
Flower Farming: नकदी फसल के रूप में उभर रही फूलों की खेती 60 दिनों में फसल तैयार रोजाना होती है बिक्री
Flower Cultivation: आज के समय में किसान ऐसी फसलों की ओर तेजी से रुख कर रहे है. जिनकी बाजार में सालभर मांग बनी रहती है और बेहतर दाम भी मिल सके. इसी कड़ी में फूलों की खेती किसानों के लिए एक लाभकारी नकदी फसल बनकर उभरी है. धार्मिक आयोजनों, शादियों और सामाजिक कार्यक्रमों में फूलों की बढ़ती मांग से किसानों की आमदनी में इजाफा हो रहा है. बाराबंकी जिले के सफीपुर गांव के किसान प्रमोद वर्मा सब्जियों के साथ गेंदा और बिजली के फूलों की खेती कर रहे है. वे एक एकड़ से अधिक क्षेत्र में फूलों की खेती कर प्रति फसल एक से सवा लाख रुपये तक का मुनाफा कमा रहे है. कम लागत, आसान देखभाल और लगातार बिक्री ने फूलों की खेती को किसानों के लिए फायदे का सौदा बना दिया है.