15 भर्ती परीक्षाएं 5 एंट्रेंस Exam इस राज्य ने 2025 के लिए जारी किया कैलेंडर

MPESB Calendar 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल यानी एमपीईएसबी (MPESB) ने 2025 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं और एंट्रेंस एग्जाम का कैलेंडर जारी कर दिया है. अगले साल मध्य प्रदेश में 20 बड़ी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवा ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.

15 भर्ती परीक्षाएं 5 एंट्रेंस Exam इस राज्य ने 2025 के लिए जारी किया कैलेंडर
नई दिल्ली (MPESB Calendar 2025). साल 2025 में मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की बहार आने वाली है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल यानी MPESB ने अगले साल होने वाली कुल 20 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है. इनमें से 15 भर्ती परीक्षाएं हैं और 5 प्रवेश परीक्षाएं. एमपीईएसबी कैलेंडर 2025 ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसे फिलहाल टेंटेटिव कैलेंडर बताया जा रहा है. कोई इमर्जेंसी आने पर एग्जाम डेट को बदला जा सकता है. मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है. 2025 में कुल 15 भर्ती परीक्षाओं के जरिए मध्य प्रदेश के विभिन्न विभागों में करीब 15 हजार पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन परीक्षाओं में स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती परीक्षा, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा, संयुक्त भर्ती परीक्षा, माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा, सहायक उप-निरीक्षक और वनरक्षक आदि शामिल हैं. अगले साल माध्यमिक शिक्षकों के 10 हजार पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. MP Exam Calendar 2025: फरवरी में होगी पहली परीक्षा मध्य प्रदेश भर्ती परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, 2025 की पहली परीक्षा स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी. इसके लिए फिलहाल 15 फरवरी 2025 की डेट तय की गई है. आप नीचे टेबल में सभी परीक्षाओं की टेंटेटिव डेट चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- ध्यान दें! अब 12वीं में नहीं बदल सकेंगे विषय, इस बोर्ड ने जारी किया आदेश MPESB Recruitment Exams Calendar 2025: एमपी भर्ती परीक्षा कैलेंडर परीक्षा/ पद का नामपरीक्षा डेट/ महीनासमूह-05 स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती परीक्षा15 फरवरी 2025 से शुरूमहिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा (विशेष परीक्षा)फरवरी 2025समूह-04 के अंतर्गत सहायक वर्ग-03 व अन्य समकक्ष पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षामार्च 2025माध्यमिक शिक्षक (खेल, गायन बादन व नृत्य) और प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) चयन परीक्षा और माध्यमिक (विषय) शिक्षक चयन परीक्षामार्च 2025प्राथमिक शाला शिक्षक चयन परीक्षाअप्रैल 2025समूह-01 उप समूह-01अप्रैल 2025समूह-01 उप समूह-03अप्रैल 2025समूह-02 उप समूह-01मई 2025समूह-02 उप समूह-03मई 2025समूह-02 उप समूह-04मई 2025सहायक उप निरीक्षक प्रधान आरक्षक चयन परीक्षाअगस्त 2025फॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड, जेल पुलिस परीक्षासितंबर 2025समूह 03-उपयंत्रीनवंबर 2025तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग के अंतर्गत आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों के पदों की चयन परीक्षादिसंबर 2025उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षादिसंबर 2025 MPESB Entrance Exams Calendar 2025: एमपी प्रवेश परीक्षा कैलेंडर परीक्षा का नामसंभावित परीक्षा तिथिपीए‌टी प्रवेश परीक्षामई 2025एनिमल हस्बेंडरी & डेयरी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षामई 2025महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा (ANMTST)जून 2025प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) एंड जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (GNMTST)जून 2025पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग और एम. एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षाजून 2025 यह भी पढ़ें- पुजारी का बेटा, स्कूल में बैकबेंचर, सिर्फ 22 साल की उम्र में बना सीए टॉपर Tags: Competitive exams, Entrance exams, Madhya pradeshFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 09:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed