लगाया आधी दुनिया का चक्कर पानी की तरह बहाया लाखों रुपए आखिर में मिली किक

पंजाब के तरनतारन में रहने वाले युवक ने अमेरिका जाने के लिए लगातार छह असफल प्रयास किए. अमेरिका जाने की इस कोशिश में इस युवक ने करीब 50 लाख रुपए खर्च कर दिए. क्‍या था यह पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें...

लगाया आधी दुनिया का चक्कर पानी की तरह बहाया लाखों रुपए आखिर में मिली किक
Airport News: अपनी एक चाहत पूरी करने के चक्‍कर में पंजाब के तरनतारन में रहने वाले एक युवक ने आधी दुनिया का चक्‍कर लगा लिया. इस कवायद में इस युवक ने 50 लाख रुपए से अधिक की रकम पानी की तरह बहा डाला. आखिर में, यह युवक कजाकिस्‍तान के अल्‍माटी में सुरक्षा एजेंसियों के हत्‍थे चढ़ गया हैं, यहां पर इस युवक को ऐसी ‘किक’ पड़ी कि वह सीधे दिल्‍ली की तिहाड़ जेल पहुंच गया. इस युवक की गिरफ्तारी के बाद इस मामले के मास्‍टर माइंटर सुल्‍तान को भी आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, इस मामले की शुरूआत हुई तरन तारन (पंजाब) के नोरंगाबाद गांव से. दरअसल, इस गांव में रहने वाला गुरप्रीत सिंह बेहतर जिंदगी की आस में अमेरिका जाना जाहता था. अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए गुरप्रीत ने सुल्‍तान नामक के एजेंट से संपर्क किया. सुल्‍तान ने सबसे पहले गुरप्रीत को कोलकाता से वियतनाम रवाना किया. वियतनाम से गुरप्रीत को अमेरिका के लिए रवाना होना था. लेकिन, आगे की यात्रा की व्‍यवस्‍था न हो पाने की वजह से सुल्‍तान ने गुरप्रीत को भारत वापस बुला लिया. यह भी पढ़ें: फ्लाइट में एयर होस्‍टेस ने ऑफर किया… यात्री को भारी पड़ गया इनकार, प्‍लेन लैंड होते ही हुआ गिरफ्तार… जेद्दा से दिल्‍ली आ रही फ्लाइट में एयर होस्‍टेस एक के बाद एक ऑफर यात्री के सामने रखती गई. लेकिन, इस यात्री ने एयर होस्‍टेस के सभी ऑफर्स को नकार दिया. जिसके बाद, एयर होस्‍टैस के सूचना पर इस यात्री को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, दिसंबर 2023 में सुल्‍तान ने गुरप्रीत को एक बार फिर अपने दफ्तर में बुलाकर कतर का वीजा और एयर टिकट थमा दीं. जिसके बाद, गुरप्रीत दिल्‍ली एयरपोर्ट से कतर के लिए रवाना हो गया. गुरप्रीत कतर में दो दिन रुका, लेकिन एक बार फिर वह अमेरिका जाने में नाकामयाब रहा और वापस भारत चला आया. बीती दो कोशिशों में गुरप्रीत अमेरिका जाने में नाकामयाब रहा था. सुल्‍तान ने तीसरी कोशिश दोहा और ब्राजील के रास्‍ते गुरप्रीत को अमेरिका भेजने की कोशिश की. गुरप्रीत एक बार फिर दोहा के लिए रवाना हो गया. उन्‍होंने बताया कि दोहा पहुंचने के बाद गुरप्रीत को ब्राजील के लिए रवाना होना था. दोहा एयरपोर्ट पर जांच के दौरान, गुरप्रीत के पासपोर्ट पर लगा ब्राजील का वीजा फर्जी पाया गया, जिसके बाद उसे दिल्‍ली एयरपोर्ट के लिए डिपोर्ट कर दिया गया. भारत पहुंचने के बाद गुरप्रीत एक बार फिर सुल्‍तान के पास पहुंच गया. इस बार सुल्‍तान ने उसे दुबई के रास्‍ते अमेरिका भेजने की बात कही. तय तारीख पर वह अमृतसर एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना भी हो गया. दुबई पहुंचने के बाद, उसकी मुलाकात सुल्‍तान के दोस्‍तों से हुई, जिन्‍होंने उसके लिए उसके लिए निकारागुआ का वीजा और टिकट उपलब्‍ध कराया. यह भी पढ़ें: साहब! बेगुनाह हूं… कह IGIA पर गिड़गिड़ा रहा था शख्‍स, तभी हुआ एक ऐसा खुलासा, टेंशन में आईं सुरक्षा एजेंसियां… साहब! मैं तो कभी रूस गया ही नहीं… कहते हुए एक यात्री अपने आपको बेगुनाह बताते हुए गिड़गिड़ा रहा था. लेकिन, तभी इस शख्‍स ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के सामने ऐसे एक खुलासा कर दिया, जिसको सुनने के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां टेंशन में आ गईं. क्‍या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. अगले ही कुछ दिनों में गुरप्रीत दुबई से निकारागुआ के लिए रवाना हो गया. दुबई से निकारागुआ के लिए फ्लाइट टेकऑफ करते ही गुरप्रीत को लगा कि शायद उसकी किस्‍तम इस बार उसका साथ दे रही है. लेकिन, ऐसा नहीं था. फ्रांस में लेओवर के दौरान, सुरक्षा एजेंसियों को शिकायत मिली कि इस विमान में मौजूद सभी यात्री इलीगल इमिग्रेंट्स हैं, जिसके बाद इस विमान को वापस दुबई भेज दिया गया. गुरप्रीत की अमेरिका जाने की चौथी कोशिश भी विफल रही. दुबई पहुंचने के बाद गुरप्रीत फिर वापस भारत आ गया. इतनी असलताओं का सामना करने के बावजूद गुरप्रीत का अमेरिका जाने का जुनून खत्‍म नहीं हुआ था.गुरप्रीत की जिद को देखते हुए सुल्‍तान ने अमेरिका जाने का नया रूट खोजा. इस बात, गुरप्रीत को भूटान से बैकॉक और डकार होने हुए अमेरिका पहुंचना था. गुरप्रीत किसी तरह डकार तक तो पहुंच गया. डकार में चार-पांच दिन रहने के बावजूद उसके अमेरिका जाने की व्‍यवस्‍था नहीं हो पाई. जिसके चलते एक बार फिर वापस दुबई आना पड़ा. दुबई पहुंचने के बाद गुरप्रीत को छठवीं बार अमेरिका भेजने की कोशिश की गई. यह भी पढ़ें: जेद्दा से खुशी-खुशी पहुंचा दिल्‍ली एयरपोर्ट, टर्मिनल पर कदम रखते ही पता चला कुछ ऐसा, पैरों तले खिसक गई जमीन… करीब दो साल के बाद अपने परिवार से मिलने आ रहे एक यात्री के पैरों तले जमीन तब खिसक गई, जब उसे पता चला कि उसके पासपोर्ट पर बीते पांच साल पहले लगे दो वीजा की वजह से गिरफ्तार किया जा रहा है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, इस बार उसे अल्‍माटी और ताशकंद के रास्‍ते अमेरिका भेजने की कोशिश थी. गुरप्रीत अल्‍माटी तक तो पहुंच गया, लेकिन वहां उसकी चोरी एक बार फिर पकड़ी गई और उसे दिल्‍ली एयरपोर्ट के लिए डिपोर्ट कर दिया गया. वहीं इस बार दिल्‍ली पहुंचने ही गरप्रीत को अरेस्‍ट कर लिया गया और उसकी निशानदेही पर सुल्‍तान को भी सलाखों के पीछे भेज दिया गया. FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 14:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed