राजस्थान राजनीति: भजनलाल ने अपना जिला बचा लिया डिप्टी सीएम नहीं बचा पाए
Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से जिलों को लेकर सियासी भूचाल आ गया है. भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बनाए गए नए जिलों में से 9 जिले और तीनों संभाग खत्म कर दिए हैं. उसके बाद राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को लेकर बड़ा तंज कसा है.
भजनलाल सरकार पर किया ताबड़तोड़ हमला
संभावनाओं के मुताबिक ही उसका परिणाम सामने आया है. भजनलाल सरकार ने कमेटी की रिपोर्ट के बाद 17 में से 9 जिले और तीनों नए संभाग मुख्यालय खत्म कर दिए हैं. इससे अब प्रदेश में 41 जिले और सात संभाग रह गए हैं. शनिवार को हुई भजनलाल कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगा दी गई. कैबिनेट बैठक में हुए फैसलों के बाद जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इसकी जानकारी मीडिया को दी गई तो कांग्रेस उखड़ गई. पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर भजनलाल सरकार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
यह फैसला जनमानस के खिलाफ है
इसमें पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरा भी नहीं हुआ उससे पहले राजस्थान के सीएम ने यह फैसला लिया और जिलों को निरस्त कर दिया. यह बड़े खेद का विषय है. राष्ट्रीय शोक चल रहा है और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जिले निरस्त कर दिए. राष्ट्रीय शोक में झंडा झुका हुआ है और भाजपा सरकार ने जनविरोधी फैसला कर दिया. उन्होंने कहा कि रिटायर्ड IAS की कमेटी की सिफारिशों और जनता की डिमांड पर गहलोत सरकार ने इन नए जिलों का गठन किया था. भजनलाल सरकार का यह फैसला जनमानस के खिलाफ है. कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है. कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Big news, Govind Dotasara, Political news