राजस्थान राजनीति: भजनलाल ने अपना जिला बचा लिया डिप्टी सीएम नहीं बचा पाए

Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से जिलों को लेकर सियासी भूचाल आ गया है. भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बनाए गए नए जिलों में से 9 जिले और तीनों संभाग खत्म कर दिए हैं. उसके बाद राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को लेकर बड़ा तंज कसा है.

राजस्थान राजनीति: भजनलाल ने अपना जिला बचा लिया डिप्टी सीएम नहीं बचा पाए
जयपुर. राजस्थान में जिलों को लेकर एक बार फिर से जबर्दस्त गदर मच गया है. गहलोत सरकार की ओर से बनाए गए 17 नए जिलों और तीन संभागों पर सूबे की भजनलाल सरकार ने कैंची चला दी है. उसके बाद राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रेस कांफ्रेन्स कर इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है. इस दौरान डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम भजनलाल ने अपना डीग जिला बचा लिया और डिप्टी सीएम को निपटा दिया. दूदू वाले प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम रहते हुए भी अपना जिला नहीं बचा पाए. डोटासरा ने कहा कि बैरवा आज इसीलिए प्रेस कॉन्फ्रेन्स में भी नहीं आए थे. राजस्थान में गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम साल में एक साथ 17 नए जिले और तीन संभाग बनाकर पूरे प्रदेश का भूगोल बदल दिया था. लेकिन सत्ता परिवर्तन होते ही भजनलाल सरकार ने इन नए जिलों और संभाग मुख्यालयों की समीक्षा के लिए मंत्री स्तरीय कमेटी का गठन किया था. उसके बाद से ही यह माना जा रहा था कि गहलोत सरकार की ओर से बनाए गए नए जिलों पर भजनलाल सरकार की कैंची चल सकती है. खत्म किए गए नए जिलों में दूदू भी शामिल है. सूबे के डिप्टी सीएम प्रेमचदं बैरवा दूदू से ही विधायक हैं. वहीं सीएम भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर को तोड़कर बनाया गया डीग जिले को यथावत रखा गया है. जयपुर के अस्‍पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें… भाजपा सरकार द्वारा राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर प्रदेश के नव गठित 9 जिलों एवं सीकर, पाली व बांसवाड़ा तीनों संभाग को निरस्त करना जनविरोधी एवं अत्यंत निंदनीय निर्णय है। भाजपा सरकार ने नव सृजित जिलों एवं संभागों को निरस्त करके प्रदेश की जनता के हितों के साथ कुठाराघात किया है,… pic.twitter.com/X9r1T6inTS — Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) December 28, 2024

भजनलाल सरकार पर किया ताबड़तोड़ हमला
संभावनाओं के मुताबिक ही उसका परिणाम सामने आया है. भजनलाल सरकार ने कमेटी की रिपोर्ट के बाद 17 में से 9 जिले और तीनों नए संभाग मुख्यालय खत्म कर दिए हैं. इससे अब प्रदेश में 41 जिले और सात संभाग रह गए हैं. शनिवार को हुई भजनलाल कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगा दी गई. कैबिनेट बैठक में हुए फैसलों के बाद जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इसकी जानकारी मीडिया को दी गई तो कांग्रेस उखड़ गई. पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर भजनलाल सरकार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

यह फैसला जनमानस के खिलाफ है
इसमें पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरा भी नहीं हुआ उससे पहले राजस्थान के सीएम ने यह फैसला लिया और जिलों को निरस्त कर दिया. यह बड़े खेद का विषय है. राष्ट्रीय शोक चल रहा है और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जिले निरस्त कर दिए. राष्ट्रीय शोक में झंडा झुका हुआ है और भाजपा सरकार ने जनविरोधी फैसला कर दिया. उन्होंने कहा कि रिटायर्ड IAS की कमेटी की सिफारिशों और जनता की डिमांड पर गहलोत सरकार ने इन नए जिलों का गठन किया था. भजनलाल सरकार का यह फैसला जनमानस के खिलाफ है. कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है. कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी.

Tags: Bhajan Lal Sharma, Big news, Govind Dotasara, Political news