मादा कोबरा का खतरनाक अंदाज नहीं देखा होगा आपने! 18 बच्चों के साथ घर में डाल दिया डेरा

Uttarakhand News: बरसात के मौसम में साधारण तौर पर रहवासी क्षेत्रों में सांप निकलना आम बात है. ऊधमसिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र के गांव में एक मादा कोबरा अपने 18 बच्चों के साथ देखी गई. ग्रामीणों ने जब इतनी बड़ी संख्या में सांप देखे तो घबरा गए. बाद में स्नेक कैचर को बुलाया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

मादा कोबरा का खतरनाक अंदाज नहीं देखा होगा आपने! 18 बच्चों के साथ घर में डाल दिया डेरा
रिपोर्ट – चंदन सिंह बंगारी रुद्रपुर. बरसात में सांपों के निकलने की घटनाएं लगातार हो रही है. राज्य के कई इलाकों से सांप निकलने की सूचनाएं आती हैं, लेकिन ऊधमसिंह नगर के बाजपुर का मामला सबसे अलग है. यहां के महोली जंगल गांव में एक घर के पास मादा ब्लैक कोबरा और उसके 18 बच्चे देखे गए. इतनी बड़ी संख्या में सर्प परिवार देखने पर गांव के लोगों के बीच दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने बताया कि मादा कोबरा अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए फन फैलाए हुए बैठी थी. यही नहीं किसी के नजदीक जाने पर पर फुफकार मार रही थी. कोबरा और उसके बच्चों के बारे खबर जंगल की आग की तरह फैल गई. उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस बारे में गांव के लोगों ने सर्प पकड़ने वालों का निर्णय किया, तब केलाखेड़ा से स्नैक केचर मुख्तियार अली को बुलाया गया. मुख्तियार ने सांप और उनके बच्चों को पकड़ लिया. पकड़े गए सांपों को घने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. घर के पास दिखे सांप और उसके बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. सांप काट ले तो ये कर सकते हैं उपाय जिस जगह पर सांप ने काटा है उसके ऊपर की ओर रस्सी को कस कर बांध दिया जाए, इससे जहर को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी. जिस व्यक्ति को सांप ने काट लिया हो तो उसे शांत रहने के लिए समझाइश दी जाए. अगर व्यक्ति घबराएगा तो उसका रक्त संचार तेजी से होगा.ज कोशिश की जाए कि व्यक्ति बेहोश नहीं हो, उसे नींद न आए. उसकी श्वांस की चाल पर नजर रखना जरूरी है. जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है उसके चेन, अंगूठी, जूते, सैंडल आदि उतार लिए जाएं. पीड़ित को जल्दी से जल्दी अस्पताल ले जाकर इंजेक्शन लगवाया जाए, झाड़-फूंक से बचा जाए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Cobra snake, Snake RescueFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 15:29 IST