जम्मू-कश्मीर में पिछले एक साल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध चिंता का विषय जानिए क्या कहती है NCRB की रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर में पिछले एक साल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध चिंता का विषय जानिए क्या कहती है NCRB की रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर में पिछले साल के मुकाबले 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 15.62 फीसदी की वृद्धि हुई है, वहीं इस दौरान 7,000 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि में आरोपियों को दोषी करार दिए जाने की दर बहुत कम रही और महज 95 दोषियों को सजा सुनायी गई.
हाइलाइट्सNCRB की रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध 15.62% बढ़ी है. पिछले एक साल में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 3,937 मामले दर्ज किये गए.रिपोर्ट के अनुसार 315 बलात्कार और बलात्कार के प्रयास के 1,414 मामले दर्ज किये गए.
जम्मू. जम्मू-कश्मीर में साल 2020 के मुकाबले 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 15.62 फीसदी की वृद्धि हुई है. वहीं इस दौरान 7,000 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि में आरोपियों को दोषी करार दिए जाने की दर बहुत कम रही और महज 95 दोषियों को सजा सुनायी गई. इस दौरान 6,275 मामलों की जांच की गई. रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में जिन मामलों की जांच की गई उनमें 2,329 मामले 2020 से लंबित थे और नौ मामलों की दोबारा जांच शुरू की गई.
रिपोर्ट के अनुसार, 2019 से 2021 के बीच महिलाओं के खिलाफ अपराध में वृद्धि हुई है. उनके खिलाफ अपराध के सबसे ज्यादा 3,937 मामले 2021 में आए जबकि 2020 में 3,405 और 2019 में 3,069 मामले आए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2011 की जनगणना के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 64 लाख महिलाएं हैं और प्रति लाख महिला आबादी के अनुपात में उनके खिलाफ अपराध की दर 61.6 है. रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में बलात्कार के 315, बलात्कार के प्रयास के 1,414 और दहेज हत्या के 14 मामले दर्ज किए गए. बलात्कार के मामलों में 91.4 प्रतिशत आरोपी पीड़िता के पहचान वाले थे.
एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के साथ छेड़खानी के 1,851 मामले भी दर्ज किए गए. छेड़खानी के 14 मामले महिलाओं और बच्चों के आश्रय गृहों से थे. वहीं हिरासत में बलात्कार के पांच मामले दर्ज किए गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime Against woman, Jammu and kashmir, NCRB ReportFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 17:08 IST