घूसखोर सरकारी बाबू को मिली किए की सजा हजार रुपए के चक्‍कर में जाना पड़ा जेल कहां हुआ खेल

कन्नूर में के.वी. शाजू और सी.वी. प्रदीप को रिश्वत लेने पर तलाश्शेरी अदालत ने 5-5 साल की सजा और 90-90 हजार जुर्माना सुनाया, वीएसीबी ने त्वरित कार्रवाई की. शिकायतकर्ता की हिम्मत और वीएसीबी की त्वरित कार्रवाई से न्याय मिला है. ऐसे मामलों में आम लोगों को आगे आकर शिकायत करने की जरूरत है ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके.

घूसखोर सरकारी बाबू को मिली किए की सजा हजार रुपए के चक्‍कर में जाना पड़ा जेल कहां हुआ खेल