किराना स्टोर में राहुल गांधी बेचने लगे बिस्किट और चाकलेट देखकर हर कोई हुआ दंग
किराना स्टोर में राहुल गांधी बेचने लगे बिस्किट और चाकलेट देखकर हर कोई हुआ दंग
Rahul Gandhi News: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कुछ वक्त तक एक किराना स्टोर पर बिस्किट और चाकलेट बेचने का काम किया. उनके इस अंदाज को देखकर मौके पर हर शख्स दंग रह गया.
नई दिल्ली. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकल किराना दुकानदारों के सामने आने वाली चुनौतियों को समझने के लिए दिल्ली की एक दुकान पर जाकर कुछ घंटे किराना दुकानदार के रूप में बिताए. राहुल गांधी ने मंगलवार को अपनी यात्रा का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पिछले दिनों दिल्ली के एक किराना स्टोर का दौरा किया. किराना स्टोर्स सिर्फ़ सामान बेचने के जरिया भर नहीं हैं. इनके कस्टमर्स के साथ इमोशनल और कल्चरल कनेक्शन्स होते हैं, लेकिन क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेज़ी से बढ़ने के कारण हज़ारों किराना स्टोर बंद हो रहे हैं, जो कि चिंताजनक है.
राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे में हमें एक बैलेंस बनाने की जरूरत है- एक ऐसा सिस्टम जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को प्रोत्साहित करे लेकिन उनके कारण जो गंभीर रूप से प्रभावित हों, उन्हें सुरक्षा जाल भी प्रदान करे. जब हमारी अर्थव्यवस्था में बदलाव हो रहा हो और हम ग्लोबल ट्रेंड्स के हिसाब से आगे बढ़ रहे हों तब यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि छोटे कारोबारियों का नुकसान न हो. यदि आपके पास कोई सुझाव है या आप कोई स्टोरी हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं, तो कृपया यहां भेजें.
इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने थोड़े वक्त तक एक दुकानदार की भूमिका निभाई, काउंटर के पीछे बैठकर ग्राहकों को सामान भी बेचा. उन्होंने स्टोर मालिकों से भी बातचीत की और उनकी चिंताओं पर चर्चा की. एक फैमिली किराना स्टोर के एक सदस्य ने कहा कि ‘बड़े खिलाड़ी जो कम कीमतों पर बेचने का जोखिम उठा सकते हैं, वे हमारे मार्जिन को खा रहे हैं और एकाधिकार बना रहे हैं.’ दुकान मालिकों ने माल और सेवा कर (जीएसटी) पर अपनी निराशा भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अब वे पिछली वैट प्रणाली की तुलना में ‘चार गुना अधिक कर’ का भुगतान करते हैं.
दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों की बल्ले-बल्ले, चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने खोला वादों का पिटारा
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में राहुल गांधी ने एक संतुलित नजरिये की जरूरत पर जोर दिया. यह यात्रा राहुल गांधी की कम प्रतिनिधित्व वाले आर्थिक समूहों से सीधे जुड़ने की चल रही पहल का हिस्सा है. इससे पहले वह मजदूरों, गिग वर्कर्स, हाउस पेंटर्स और मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कारीगरों के साथ मिलकर उनके काम को समझ चुके हैं.
Tags: Rahul gandhi, Rahul gandhi latest newsFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 17:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed