हरियाणा में दो जुड़वा बहनों की किडनैपिंगआरोपियों से छूटकर पुलिस के पास पहुंची
हरियाणा के पानीपत में जीआरपी थाना पुलिस ने सिरसा से किडनैप हुई जुड़वा बहनों को रेलवे स्टेशन पानीपत से सुरक्षित बरामद किया, पुलिस जांच जारी है. दोनों बहनों को सिरसा से किडनैप किया गया था. आरोपियों में महिलाएं भी शामिल थी. अब दोनों बहनें किसी तरह से भागकर पुलिस के पास पहुंची.