भारत में अभी भी साइक्लोन दितवाह का असर भारी बारिश स्कूल-कॉलेज में छुट्टी

साइक्लोन दितवाह का असर कम होने लगा है. भारतीय तट के पास बंगाल की खाड़ी में यह एक डीप डिप्रेशन में बदल गया है. हालांकि, यह डिप्रेशन तट की ओर बढ़ रहा है, लेकिन कम असर के साथ. वही, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए चेन्नई और आसपास के शहरों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. तेज बारिश और पानी भरने की वजह से छुट्टी की घोषणा की गई है. वहीं, लोगों को घर के अंदर रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

भारत में अभी भी साइक्लोन दितवाह का असर भारी बारिश स्कूल-कॉलेज में छुट्टी