दिल्‍ली में आ गया वर्क फ्रॉम होम लागू करने का समय मुंबई के लिए रेड अलर्ट

Weather Report Today: देश के कई हिस्‍सों में तेज बारिश का दौर अभी भी जारी है. दक्षिण-पश्चिम मानसून का प्रभाव कम होने का समय आ गया है, इसके बावजूद मूसलाधार बारिश को लेकर IMD की ओर से रेड अलर्ट जारी किया जा रहा है.

दिल्‍ली में आ गया वर्क फ्रॉम होम लागू करने का समय मुंबई के लिए रेड अलर्ट
नई दिल्‍ली/मुंबई. नेशनल कैपिटल दिल्‍ली से लेकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तक के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. देश की राजधानी दिल्‍ली के लोग फिलहाल उमस भरी गर्मी का समाना कर रहे हैं. ठंड की आमद अभी तक नहीं हुई है, लेकिन एयर पॉल्‍यूशन धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करता जा रहा है. जून के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब AQI (Air Quality Index) 225 को पार कर गया है. यह पूअर कैटेगरी में है. इससे पहले 5 जून 2024 को दिल्‍ली का AQI 248 था. दिल्‍ली सरकार ने अपने विंटर एक्‍शन प्‍लान में कहा है कि पॉल्‍यूशन की स्थिति बिगड़ने पर वर्क फ्रॉम होम (WFH) की व्‍यवस्‍था लागू की जा सकती है. दूसरी तरफ, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बहुत तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. बता दें कि देश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्‍सों में भी तेज बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. Tags: Delhi AQI, Delhi weather, IMD alert, Mumbai RainFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 20:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed