Live: दिल्ली मेयर चुनाव के लिए वोटिंग पूरी जल्द ही घोषित होंगे नतीजे
Live: दिल्ली मेयर चुनाव के लिए वोटिंग पूरी जल्द ही घोषित होंगे नतीजे
Delhi Mayor Election Live:बुधवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) गुरुवार को अपने नए मेयर का चुनाव कर रहा है. इस कदम से छह महीने से विलंबित चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Delhi Mayor Election Live: बुधवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) गुरुवार को अपने नए मेयर का चुनाव कर रहा है. इस कदम से छह महीने से विलंबित चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. नगर निगम सचिव शिव प्रसाद के आदेश के अनुसार, चुनाव गुरुवार दोपहर 2 बजे से होना तय है. गौतमपुरी से भाजपा पार्षद सत्य शर्मा को एलजी ने चुनाव की देखरेख के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है. ये चुनाव मूल रूप से अप्रैल में होने वाला था.
सदन के तीसरे चुनाव चक्र में दिल्ली नगर निगम (डीएमसी) अधिनियम के अनुसार वर्तमान में अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित एक पद, महापौर का चुनाव करने के लिए दोपहर में बैठक होगी. महापौर की उम्मीदवारों में आप के महेश कुमार खिंची (45), करोल बाग के देव नगर वार्ड से पार्षद हैं. जबकि भाजपा के किशन लाल (47) शकूरपुर वार्ड से हैं. उप महापौर पद के लिए अमन विहार (किरारी) से आप के 35 वर्षीय रविंदर भारद्वाज और सदातपुर वार्ड से भाजपा की 41 वर्षीय नीता बिष्ट उम्मीदवार हैं.
आप ने अपने पार्षदों की “तलाशी” पर आपत्ति जताते हुए सितंबर में हुए चुनावों का बहिष्कार किया था, जबकि कांग्रेस ने मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेने का फैसला किया था. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए निर्धारित आगामी महापौर पद के लिए प्रक्रियागत असहमति के कारण देरी का सामना करना पड़ा. जिसमें लेफ्टिनेंट गवर्नर द्वारा पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति भी शामिल है.
Tags: Delhi mayorFIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 17:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed