IAF चीफ के बयान से आतंकी संगठनों के उड़े होश हम उनके ठिकानों नष्ट कर सकते हैं

OPERATION SINDOOR FEAR FOR PAK: पाकिस्तान के लिए आतंकी तंजीम और उनके मुखिया की सुरक्षा के लिए पूरी मशीनरी तैनात कर देती है. पाकिस्तान ने तो बहावलपुर में जैश के हेडक्वाटर की सुरक्षा के लिए एयर डिफेंस सिस्टम तक तैनात कर दिए थे. लेकिन पाकिस्तान के चीनी एयर डिफेंस भी उन्हें बचा नहीं सकी. अब नई जगह नए पते का पता भी भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास है.जब चाहे उन्हें फिर से जमीदोज कर सकते है.

IAF चीफ के बयान से आतंकी संगठनों के उड़े होश हम उनके ठिकानों नष्ट कर सकते हैं