कबाड़ी के भेष आए 20 लाख के गहने चुराए खरीदने वाला सुनार भी गिरफ्तार
कबाड़ी के भेष आए 20 लाख के गहने चुराए खरीदने वाला सुनार भी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग में बीते नौ महीने पहले चोरी का मामला सामने आया था. इस ज्वेलरी थेफ्ट केस में बिलासपुर के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग थाना के अंतर्गत 20 लाख के सोने-चांदी के आभूषण चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इसी साल 31 मार्च 2024 की रात को करसोग के नांज क्षेत्र में 4 चारों ने घर के ताले तोड़कर पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया था और बाद में चोरी किए हुए सभी गहनों को बिलासपुर जिला के घुमारवीं में स्थित ज्वैलर को इन्हें बेच दिया था. पुलिस ने एक-एककर ज्वैलर सहित सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. चोरी की इस वारदात को अंजात देने वाले सभी आरोपी जिला बिलासुपर के रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार, 4 आरोपियों ने करसोग के नांज गांव में कुंदन लाल के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि यह सभी आरोपी गांव में कबाड़ खरीदने के बहाने घुसे थे, जिसके बाद इन्होंने कुंदन लाल के घर की रेकी की. कुंदन लाल के घर पर कोई भी सदस्य मौजूद ना होने का फायदा उठाकर इन्होंने रात के अंधेरे में पहले घर के ताले ताड़े और अंदर रखे सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद इन्होंने पकड़े जाने के डर से सभी गहनों को घुमारवीं स्थित एक ज्वैलर को बेच दिया. परिवार के सदस्यों को इस वारदात की जानकारी घर पहुंचने पर चली और पीड़ित परिवार ने करसोग थाना में शिकायत दर्ज करवाई.
मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस टीम ने सब इंस्पेक्टर मनोज की अगुवाई में बिलासपुर में दबिश दी. पुलिस ने पहले आरोपी सतीश कुमार उर्फ सन्नी को बीते 14 दिसंबर को गिरफ्तार किया. इसके बाद सतीश कुमार पुलिस पूछताछ में सभी के नाम उगल दिए. आगामी तफ्तीश में 23 दिसंबर को पुलिस ने अनिकेत उर्फ हैपी, मनु कुमार और अजय कुमार को दबोचा. वहीं बीते रोज पुलिस ने उस ज्वैलरी दुकान मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसे उक्त आरोपियों ने आभूषणों को बेचा था.
90 फीसदी आभूषण रिकवर किए हैं
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस इन सभी आरोपियों से 90 प्रतिशत आभूषणों की रिक्वरी कर ली है और जल्द ही बाकी रिक्वरी भी कर ली जाएगी. फिल्हाल सभी आरोपी 28 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर है और उनसे आगामी पूछताछ जारी है.
Tags: Jewelers looted, Mandi PoliceFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 10:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed