भ्रष्टाचार और भू-माफियाओं के खिलाफ 27 साल से धरना जारी मास्टर विजय सिंह को अवार्ड मिले लेकिन

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के रहने वाले अध्यापक विजय सिंह पिछले 27 सालों से भ्रष्टाचार और भू माफिया के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं. उनको इतने लंबे धरने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवार्ड भी मिल चुका है.

भ्रष्टाचार और भू-माफियाओं के खिलाफ 27 साल से धरना जारी मास्टर विजय सिंह को अवार्ड मिले लेकिन
रिपोर्ट: अनमोल कुमार मुजफ्फरनगर. यूपी के मुजफ्फरनगर में एक अध्यापक विजय सिंह पिछले 27 सालों से भ्रष्टाचार और भू माफिया के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं. ये दुनिया का सबसे बड़ा सत्याग्रह है. वहीं, मास्टर विजय सिंह को इतने लम्बे समय तक सत्याग्रह करने के कारण इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवार्ड भी मिल चुका है. हालांकि उनको भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत का अवार्ड अभी तक नहीं मिला है. जब up24x7news.com लोकल की टीम ने मास्टर विजय सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि 26 फरवरी 1996 का वो पहला दिन था जब भू माफियाओं के खिलाफ मुजफ्फनगर की कचहरी के प्रांगण में धरने पर बैठे. तब उन्हें भी नहीं पता था कि अपने जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा वो इस लड़ाई को देने वाले हैं. बता दें कि मास्टर विजय सिंह उत्तर पर देश के नया जिला शामली (जो पहले मुजफ्फरनगर में था ) के झिझाना छेत्र के गांव चोसाने के रहने वाले हैं. पेशे से वो शिक्षक हुआ करते थे. मास्टर विजय सिंह ने अपने गांव की सरकारी जमीन पर शोध किया और इस दौरान पता चला कि 4000 बीघा भूमि पर भू माफियाओं के कब्जे है. इन भू माफियाओं में एक पूर्व विधायक सहित कई दबंग लोग शामिल थे. शासन और प्रशासन ने नहीं सुनी तो धरने पर बैठे, फिर…  मास्टर विजय सिंह ने सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए अभियान छेड़ दिया. कई महीनों तक शासन और प्रशासन को शिकायत करते रहे, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. बाद में विजय सिंह ने प्रशासन को जगाने के लिए अहिंसात्मक आन्दोलन करने की ठानी और धरने पर बैठ गये. तब से आज तक मास्टर विजय सिंह अहिंसात्मक सत्याग्रह कर रहे है. धीरे-धीरे दिन बीतते गए. मामला मीडिया में उछला तो प्रशासन ने अपना काम शुरू किया. जांच हुई और प्रशासन ने कार्रवाई की तो 3200 बीघा जमीन पर घोटाला साबित हुआ. 300 बीघा जमीन को मुक्त कराया. साथ ही 136 मुकदमे भू माफियाओं के खिलाफ कराये जा चुके हैं, लेकिन ये जीत मास्टर विजय सिंह के लिए बानगी भर थी. उन्हें तो पूरी जमीन भू माफियाओं से खाली करवानी है. संघर्ष में गुजार दिए 27 साल अफसर लाल फीता शाही और कुछ राजनीतिक दबाव के चलते ये पूरी जमीन कब्जा मुक्त नहीं हो सकी है, लेकिन संघर्ष जारी है. इस संघर्ष में मास्टर विजय सिंह ने अपनी जिन्दगी के 27 साल तो खोये ही है. साथ ही उनसे उनका परिवार , दोस्त रिश्तेदार भी छूट गये. यहां तक की नौकरी भी चली गई. यही नहीं, भू माफियाओं ने इनके मित्र की हत्या कर दी, तो मास्टर विजय सिंह का घर जला दिया गया, लेकिन इरादा नहीं बदला. कुछ अधिकारियों के द्वारा मास्टर विजय सिंह का धरना कचहरी प्रांगण से हटवाया गया, लेकिन फिर भी उन्‍होंने हार नहीं मानी. अपना धरना मुजफ्फरनगर के हृदय स्थली शिव चौक पर शुरू कर दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Land mafia, Muzaffarnagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 17:15 IST