महाराजगंज का महाराजा कौन क्या फिर खिलेगा पंकज का कमल
महाराजगंज का महाराजा कौन क्या फिर खिलेगा पंकज का कमल
Maharajganj Chunav Result 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश की महाराजगंज लोकसभा सीट काफी चर्चित सीट है. पिछले चुनाव वर्ष 2019 में यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज चौधरी ने 3,40,424 वोटों से जीत हासिल की थी. अब देखना यह है कि क्या वह इस बार भी जीत हासिल कर पाते हैं.
Maharajganj Chunav Result 2024 LIVE: पूर्वी उत्तर प्रदेश का जिला महाराजगंज. ऐसा कहा जाता है कि यह किसी जमाने में कोशल राज्य का हिस्सा हुआ करता था और इस इलाके पर सम्राट इक्ष्वांकु का राज चलता था. राजा इक्ष्वांकु की राजधानी अयोध्या हुआ करती थी. अवध में नवाबों के शासन काल से पहले तक इस इलाके की बागडोर राजपूत राजाओं के हाथों में होती थी. बहरहाल, वर्तमान में महाराजगंज जिला गोरखपुर मंडल के तहत आता है. पहले यह गोरखपुर जिले में ही आता था, लेकिन 2 अक्टूबर 1989 को इसे अलग जिला बना दिया गया. खास बात यह है कि महाराजगंज का इलाका भारत-नेपाल सीमा के करीब है.
कौन कौन है उम्मीदवार
महाराजगंज लोकसभा सीट से भाजपा ने पंकज चौधरी को ही मैदान में उतारा है. वह केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी अब तक महाराजगंज से कुल आठ बार चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें सिर्फ दो बार ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में वह 6 बार सांसद रह चुके हैं. यहां से कांग्रेस ने विधायक वीरेन्द्र चौधरी को मैदान में उतारा है, तो बहुजन समाज पार्टी ने मो. मोइसिम आलम को प्रत्याशी बनाया है. पिछले चुनाव में मतदाताओं की संख्या 1915408 थी. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी के पंकज चौधरी को 726349 वोट मिले थे. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश सिंह को 3,85,925 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत को 72,516 वोट प्राप्त हुए थे. इस तरह महाराजगंज लोकसभा सीट पर पंकज चौधरी ने 340424 के अंतर से जीत हासिल की.
2014 के चुनाव में भी जीती बीजेपी
महाराजगंज लोकसभा सीट पर वर्ष 2014 में यहां कुल मतदाता 1743131 थे. इस चुनाव में भी भाजपा ने पंकज चौधरी को प्रत्याशी बनाया था. वर्ष 2014 के चुनाव में पंकज चौधरी को कुल 471542 वोट हासिल हुए थे. दूसरे स्थान पर यहां बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार काशीनाथ शुक्ला रहे. उन्हें कुल 231084 वोट मिले. इस लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के पंकज चौधरी विजयी रहे और उन्होंने काशीनाथ शुक्ला को 240458 वोटों के अंतर से हराया. वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के हर्षवर्धन को जीत मिली थी. इस चुनाव में हर्षवर्धन को 305474 वोट मिले थे, वहीं दूसरे स्थान पर BSP के प्रत्याशी गणेश शंकर पांडे रहे. गणेश शंकर पांडे को कुल 181846 वोट मिले थे. इस तरह वर्ष 2009 के चुनाव में जीत का अंतर 123628 रहा.
Tags: 2024 Loksabha Election, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Maharajganj News, Maharajganj uttar pradesh lok sabha electionFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 24:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed