Lucknow: लोकबंधु अस्‍पातल में बनी नवग्रह वाटिका जानें क्‍यों डॉक्टर और मरीज के परिजन करते हैं पूजा

Lokbandhu Hospital Lucknow: लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में नवग्रह वाटिका (Navgrah Vatika) बनाई गई है, जो कि अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी की पहल का नतीजा है. इसमें चिकित्सक के साथ जिन परिजनों के मरीज भर्ती हैं वह पूरा करते हैं.

Lucknow: लोकबंधु अस्‍पातल में बनी नवग्रह वाटिका जानें क्‍यों डॉक्टर और मरीज के परिजन करते हैं पूजा
रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में नवग्रह वाटिका बनाई गई है. यह नवग्रह वाटिका हॉस्पिटल परिसर में प्रवेश करते ही बाएं हाथ पर बनाई गई है. इस वाटिका में चिकित्सकों के साथ ही जिन परिवारों के मरीज इस अस्पताल में भर्ती होते हैं, उनके परिवार के सदस्य अपने मरीज की अच्छी सेहत के लिए पूजा करते हैं. खास बात यह है कि नवग्रह वाटिका में पौधों को ठीक उसी प्रकार लगाया गया है जैसा कि ब्रह्मांड में नवग्रह है. ग्रह से संबंधित पौधा और उससे संबंधित नक्षत्र का बोर्ड हर पौधे के ऊपर लगाया गया है, ताकि यह पता चल सके कि कौन सा पौधा किस ग्रह नक्षत्र का है. यकीनन यह एक अनोखा प्रयोग है. ऐसा प्रयोग किसी भी दूसरे अस्पताल में अभी तक नहीं किया गया है. यह लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक और पर्यावरण के करीब ले जाने के साथ ही उन्हें उनके धर्म से भी जोड़ रहा है. यही वजह है कि लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी की इस सराहनीय कार्य के लिए लोग प्रशंसा कर रहे हैं. नवग्रह वाटिका की खासियत हिंदू धर्म के अनुसार कोई भी व्यक्ति अगर जन्म लेता है तो वह 27 नक्षत्रों के अंदर ही जन्म लेता है. इसके अलावा जन्म लेने वाले व्यक्ति का एक ग्रह होता है और उस ग्रह से जुड़े हुए पौधे भी होते हैं. तो ऐसे में लोगों को उनके जन्म नक्षत्र के अनुसार ग्रह और पौधे की भी इस वाटिका के जरिए जानकारी दी जा रही है. आपको बता दें कि इस नवग्रह वाटिका में अभी कुछ ही पौधे लगाए गए हैं. आने वाले वक्त में इसमें और भी पौधे रोपित किए जाएंगे. जिन नक्षत्रों के पौधों को लगाया गया है उनमें से मदार पौधा है जो कि सूर्य ग्रह से संबंधित होता है, इसका नक्षत्र श्रवण होता है. इसका मतलब यह है कि अगर किसी ने इस नक्षत्र के अंतर्गत जन्म लिया है तो वह यहां से जानकारी लेकर अपने घर में भी या अपने घर के बाहर भी मदार का पौधा रोपित करके उसकी पूजा कर सकता है और अपने सूर्य को बलवान बना सकता है. वहीं, एक और खैर पौधा रोपित किया गया है जिसका नक्षत्र मृगशिरा से संबंधित होता है और यह पौधा मंगल ग्रह को मजबूत बनाता है. इसी प्रकार अगर कोई कृतिका नक्षत्र में जन्मा है तो उसे गूलर का पौधा रोपित करना चाहिए साथ ही अगर वह उसकी पूजा करे तो यह आपके शुक्र ग्रह को मजबूत करेगा. इसी तरह पूरी नवग्रह वाटिका में पौधे के ऊपर एक बोर्ड लगाकर उस पर संबंधित ग्रह और नक्षत्र का नाम लिखा हुआ है, ताकि लोग जागरूक हो सकें. पर्यावरण और धर्म दोनों से जुड़ रहें लोग लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि नवग्रह वाटिका एक नया कांसेप्ट है. इस कांसेप्ट को हॉस्पिटल में लाने के पीछे की वजह यह है कि आज पूरा देश पौधारोपण कर रहा है. ऐसे में परिसर में ग्रह से जुड़े हुए पौधों को रोपित किया गया है, जो कि सबसे ज्यादा ऑक्सीजन भी देते हैं. इन पौधों को रोपित करने के पीछे की वजह यह है कि जो व्यक्ति जिस नक्षत्र के अंतर्गत जन्म लेता है. वह भी जब यहां पर आएगा और इस वाटिका को देखेगा तो उस पौधे पर जल जरूर चढ़ाएगा और हो सकता है कि उसे उस पौधे को अपने घर में या आसपास रोपित करने का भी मन करे तो इससे पौधारोपण को भी बढ़ावा मिलेगा. यही नहीं फिलहाल अस्पताल में सभी डॉक्टर्स से कहा गया है कि वह इन पौधों पर अपने-अपने नक्षत्रों के अनुसार जल चढ़ा सकते हैं. इसके अलावा मरीजों के परिवार के सदस्यों से भी एक बार निवेदन किया जाता है कि वह भी इस वाटिका में जाएं और इसे देखें. उन्होंने बताया कि अक्सर ऐसा भी होता है कि जिन का मरीज यहां भर्ती होता है उनके परिवार के सदस्य भी अपने मरीज की जल्दी स्वस्थ होने की कामना लेकर यहां पर लगे पौधे पर जल चढ़ाते हैं. ऐसे में लोगों को पर्यावरण और धर्म दोनों से जोड़ने का काम नवग्रह वाटिका कर रही है. ज्योतिष बोले बहुत लाभकारी है पौधों की पूजा लखनऊ शहर के जाने-माने ज्योतिषाचार्य पंडित दिनेश शास्त्री ने बताया कि अक्सर ज्योतिष और पंडित लोगों को ग्रह खराब होने पर उन्हें रत्नों को पहनने की सलाह देते हैं, लेकिन यदि कोई व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर है और वह इन महंगे रत्नों को नहीं खरीद सकता तो अक्सर ज्योतिष और पंडित उस व्यक्ति को उस ग्रह और नक्षत्र से जुड़े हुए पौधे की एक जड़ कपड़े में बांधकर बाजू पर बांधने की सलाह देते हैं. रत्नों से ज्यादा इस तरह के पेड़ों की जो जड़ होती हैं वह ज्यादा प्रभावित होती हैं. इसीलिए पौधों की पूजा करने से ग्रह मजबूत होते हैं.उनका बुरा प्रभाव कम होता है. अगर इस तरह की वाटिका बनाई गई है तो लोगों को इसकी पूजा अवश्य करनी चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Government Hospital, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 17:21 IST