सर प्लेन किराए का झोल विपक्षी सांसद ने की ऐसी शिकायत ओम बिरला भी हैरान

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को बेहद सख्त लहजे में दिखे. पहले तो उन्होंने एक मंत्री को संसद के कायदे समझाए. वहीं इसके बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन से जुड़े डीएमके के एक सांसद की शिकायत पर उन्होंने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री को सख्त हिदायत दे दी.

सर प्लेन किराए का झोल विपक्षी सांसद ने की ऐसी शिकायत ओम बिरला भी हैरान
नई दिल्ली. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को बेहद सख्त लहजे में दिखे. पहले तो उन्होंने एक मंत्री को संसद के कायदे समझाए. वहीं इसके बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन से जुड़े डीएमके के सांसद की एक शिकायत पर उन्होंने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री को सख्त हिदायत दे दी. दरअसल डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने विमान किराये में हो रहे झोल के बारे में बताया, जिसे सुनकर स्पीकर ओम बिरला भी हैरान रह गए. उन्होंने नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू से कहा कि वह इसकी जांच कराएं, क्योंकि पैसा संसद से जाता है जो चिंता की बात है. वहीं इस पर नायडू ने कहा कि वह इस शिकायत की जांच कराएंगे. डीएमके सांसद ने समझाया किराये का झोल सदन में प्रश्नकाल के दौरान नागर विमानन मंत्रालय से जुड़ा पूरक प्रश्न पूछते हुए डीएमक सांसद दयानिधि मारन ने एक निजी विमानन कंपनी का जिक्र करते हुए ज्यादा किराये का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि चेन्नई से दिल्ली की एक उड़ान का टिकट बुक कराते समय किराया पहले करीब 33 हजार रुपये दिखाया गया और जब भुगतान करने का प्रयास किया गया तो ‘ऐरर’ आ गया और कुछ देर बाद विमानन कंपनी द्वारा किराया तीन गुना तक अधिक दिखाया जाने लगा. यह भी पढ़ें- US-यूरोप-ऑस्ट्रेलिया… खाते से खटाखट उड़ गए 1674893000 रुपये, फिर चला चक्र, गुरुग्राम के कमरे में बैठा था नटवरलाल मारन ने इस संबंध में विमानन कंपनी के सॉफ्टवेयर की वर्किंग स्टाइल पर भी सवाल उठाया. इस पर बिरला ने कहा, ‘माननीय मंत्री जी, सदस्य ने गंभीर विषय उठाया है. इसकी जांच होनी चाहिए. कई सदस्यों ने इसकी शिकायत की है. इसका (सांसदों के हवाई किराये का) पैसा संसद से जाता है, इसलिए भी हमें चिंता है.’ इस पर नायडू ने कहा, ‘हम इसकी जांच कराएंगे.’ जेब में हाथकर रखकर बोलने पर भी हिदायत वहीं इससे पहले प्रश्वकाल के दौरान ही सदन में एक केंद्रीय मंत्री जेब में हाथ डालकर बात कर रहे थे, जिसे देखकर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई. दरअसल प्रश्नकाल के दौरान जवाब दे रहे इस मंत्री से स्पीकर ओम बिरला ने कहा, ‘मंत्री जी, कृपया जेब से हाथ निकाल लें.’ उन्होंने इसके बाद दूसरे सांसदों से भी अपील की कि वे जेब में हाथ डालकर सदन में न आएं. यह भी पढ़ें- पुतिन को साधा, अब जेलेंस्की की बारी! 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे पीएम मोदी ओम बिरला ने सांसदों से यह भी आग्रह किया कि वे सदन में कोई मुद्दा उठा रहे सदस्य के सामने से न गुजरें. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘जब भी कोई माननीय सदस्य बोल रहा हो, तो किसी को भी उसके सामने से नहीं गुजरना चाहिए और सदस्य के सामने वाली सीट पर नहीं बैठना चाहिए. आप पीछे की सीट पर बैठ सकते हैं.’ दरअसल संसदीय नियमों के अनुसार, सदन को संबोधित कर रहे सदस्य और अध्यक्ष के बीच से गुजरना संसदीय शिष्टाचार का उल्लंघन माना जाता है. Tags: Om Birla, Parliament newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 11:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed