कानपुर की ‘हवा खराब’: दिवाली से पहले बिगड़ा शहर का मिजाज AQI लेवल में हुआ इजाफा
कानपुर की ‘हवा खराब’: दिवाली से पहले बिगड़ा शहर का मिजाज AQI लेवल में हुआ इजाफा
Kanpur Air Quality Index: शहर में सबसे अधिक नेहरू नगर का 205 AQI पहुंच चुका है और अन्य इलाकों में भी लगातार AQI लेवल बढ़ रहा है. दिवाली पर पटाखे जलाने के बाद अब वायु गुणवत्ता और गिर जाएगी.
कानपुर. दिवाली के पटाखे और मौसम में बदलाव की वजह से वायु में प्रदूषण की मात्रा बढ़ने लगती है और यह स्थिति देश के अलग-अलग शहरों में देखी जाती है, लेकिन इस बार कानपुर शहर में हवा का मिजाज दिवाली के पहले बदल गया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI लेवल पहले से ही बढ़ गया है और शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार इसमें इजाफा हो रहा है.
मौसम विभाग और पीसीबी की तरफ से यह चेतावनी जारी की गई है. यदि इस स्थिति पर काबू न पाया गया तो आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण की स्थिति शहर में और बिगड़ सकती है. 2022 मार्च कि आईआईटी रिपोर्ट में भी शासन को भेजी गई थी, जिसमें शहर की जर्जर सड़कें भी वायु प्रदूषण का बड़ा कारण था. कानपुर शहर में भवनों के निर्माण के साथ-साथ मेट्रो निर्माण का काम भी लगातार जारी है, जिससे आने वाले दिनों में हवा में प्रदूषण बढ़ने की मात्रा अधिक अनुमानित है.
शहर में सबसे अधिक नेहरू नगर का 205 AQI पहुंच चुका है और अन्य इलाकों में भी लगातार AQI लेवल बढ़ रहा है. जहां डेढ़ सौ से 180 के बीच AQI की मात्रा पहुंच रही है, उन इलाकों में रामादेवी, नौबस्ता, विजय नगर चौराहा, सीसामऊ बाजार, किदवई नगर, जाजमऊ, पनकी, कल्याणपुर, टाटमिल चौराहा, घंटाघर नौबस्ता सब्जी मंडी, गोविंद नगर और बर्रा का AQI लेवल मापा गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक शहर के हर छठे शहरी का वायु प्रदूषण के कारण दम फूल रहा है और खासकर कोरोना के बाद से हालात और बिगड़े हैं और सांस संबंधी बीमारियां बढ़ी हैं. बढ़ता हवा का AQI स्तर बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Air Quality Index AQI, Diwali Celebration, Kanpur city newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 12:08 IST