Mirzapur: ये नया मिर्जापुर हैस्ट्रॉबेरी की खेती से किसान कमा रहे लाखों का मुनाफा
Mirzapur: ये नया मिर्जापुर हैस्ट्रॉबेरी की खेती से किसान कमा रहे लाखों का मुनाफा
यदि आप खेती करते हैं और कम समय में ही फार्मिंग से भरपूर मुनाफा लेना चाहते हैं तो स्ट्रॉबेरी की खेती आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. यही वजह है कि अब मिर्जापुर में भी स्ट्रॉबेरी की खेती की जा रही है.
रिपोर्ट: मंगला तिवारी
मिर्जापुर: सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इन्हीं में से एक है स्ट्रॉबेरी की खेती करना. यदि आप खेती करते हैं और कम समय में ही फार्मिंग से भरपूर मुनाफा लेना चाहते हैं तो स्ट्रॉबेरी की खेती आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. यही वजह है कि महानगरों के साथ छोटे शहरों में बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब मिर्जापुर में भी स्ट्रॉबेरी की खेती की जाएगी. वैसे तो वेब सीरीज में मिर्जापुर अफीम के कारोबार के लिए जाना जाता है, लेकिन हकीकत में यहां अब स्ट्रॉबेरी से किसान पैसा कमा रहे हैं.
मिर्जापुर उद्यान विभाग द्वारा पुणे से स्ट्रॉबेरी के 50 हजार पौधे मंगाए गए हैं. जिन्हें राजगढ़, सिटी, पटेहरा, पहाड़ी और नारायनपुर विकास खंड के किसानों को वितरित कर दिया गया है. किसानों को स्ट्रॉबेरी का एक पौधा 12 रुपए का पड़ा है.
मिर्जापुर के जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम ने बताया कि स्ट्रॉबेरी के 50 हजार पौधे किसानों को वितरित किये गए हैं, जिसकी खेती किसानों द्वारा की जा रही है. साथ ही 40 हजार पौधों की एक खेप और आ रही है. उन्होंने बताया कि एक किसान यदि 4 एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती करता है तो उसे विभाग द्वारा 50 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है. यदि कोई किसान एक एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती करता है तो 25 हजार रुपए किसान को दिये जाते हैं. वहीं एक एकड़ में स्ट्रॉबेरी की रोपाई करने में लगभग 1.15 लाख का खर्च आता है.
किसान को 9 लाख का मुनाफा
राजगढ़ ब्लॉक के नदिहार गांव के रहने वाले राधेश्याम सिंह एक एकड़ से ज्यादा भूमि में स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो इंटरनेट से स्ट्रॉबेरी की खेती के बारे में सीख रहे हैं. यदि फसलों में कोई दिक्कत होती है तो उद्यान विभाग की तरफ से मदद भी मिलती है. पिछले वर्ष एक बीघा में स्ट्रॉबेरी की खेती किए थे. जिसे बेचने पर उन्हें लगभग 9 लाख रुपए का मुनाफा हुआ था.
किसान को ज्यादा मुनाफा की उम्मीद
राजगढ़, सोनबर्षा के किसान धीरेंद्र सिंह ने बताया कि बड़े शहरों में इसकी मांग और रेट, दोनों ही ज्यादा है. पिछले वर्ष स्वयं पुणे से स्ट्रॉबेरी के पौधे लाकर लगाए थे. जिसकी बिक्री पर काफी मुनाफा हुआ था. इसलिए इस वर्ष फिर खेती कर रहे हैं. इस बार उद्यान विभाग से मदद भी मिल रही है, ज्यादा मुनाफा होने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Farmer, Mirzapur news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 14:23 IST