Diwali 2022: दिवाली को लेकर पिथौरागढ़ पुलिस ने बदला शहर का रूट प्लान घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर
Diwali 2022: दिवाली को लेकर पिथौरागढ़ पुलिस ने बदला शहर का रूट प्लान घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर
Pithoragarh News: दीपाली को देखते हुए पिथौरागढ़ पुलिस ने शहर के ट्रैफिक रूट प्लान और पार्किंग व्यवस्थाओं में बदलाव किया है. आइए जानें क्या-क्या हुआ है बदलाव?
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. आगामी दीपाली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस (Pithoragarh Police) ने कमर कस ली है. इस बीच बाजार में भीड़ उमड़ने की आशंका को देख शहर के ट्रैफिक रूट प्लान और पार्किंग व्यवस्थाओं में बदलाव किए गए हैं, जो 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर यानी चार दिन तक लागू रहेंगे. इन्हें अमल में लाने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की है.वहीं, नियमों के विरुद्ध जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
पिथौरागढ़ के एसपी लोकेश्वर सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि त्योहार के मद्देनजर सभी लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर शहर के ट्रैफिक प्लान में बदलाव किए गए हैं. वहीं, इस प्लान को अमल में लाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की जा रही है.
इन नियमों का जरूर ध्यान रखें
>>हल्द्वानी, टनकपुर से आने वाले भारी वाहन रात्रि 8 बजे के बाद ही शहर में प्रवेश करेंगे. सभी भारी वाहन धमौड़ में पार्क किए जाएंगे.
>>झूलाघाट, वड्डा से आने वाले समस्त छोटे वाहन देव सिंह पार्किंग में पार्क किए जाएंगे. APS से कुमौड़ तक सड़क के एक ओर ही समस्त वाहन पार्क किए जाएंगे.
>>धारचूला रोड से आने वाले समस्त वाहन ग्रिफ बैंड में पार्क किए जाएंगे. कोई भी वाहन सिल्थाम से गंगा निवास तक पार्क नहीं किया जाएगा.
>>सिल्थाम से गांधी चौक की तरफ कोई भी दोपहिया वाहन नहीं जाएगा. बाजार जाने वाले रास्ते से कोई भी वाहन पार्क नहीं किए जाएंगे.
>>नगरपालिका में आने वाले वाहन किले के पास पार्किंग में पार्क किए जाएंगे. पार्किंग फुल होने की स्थिति में चण्डाक रोड पर उल्का मन्दिर के पास वाहन पार्क किए जाएंगे.
>>सिल्थाम से बैंक रोड घण्टाकरण, नगरपालिका से एफटैक-गुप्ता तिराहा, केमू से गुप्ता तिराहा तक वन-वे व्यवस्था पहले की तरह लागू रहेगी.
सवारियों के लिए बने पिक-अप और ड्रॉप प्वाइंट
>>धारचूला रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन गंगा निवास के पास (पार्किंग व्यवस्था ग्रिफ बैण्ड के पास).
>>चण्डाक रोड से आने वाले समस्त वाहन घण्टाकरण स्वामी नारायण मन्दिर के पास ड्राप करके पार्किंग व्यवस्था पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस.
>>झूलाघाट वड्डा रोड से आने वाले वाहन, मल्टीस्टोरी पार्किंग के पास शौचालय के समीप धर्मशाला लाइन वाले रास्ते पर (दो पिक-अप करने वाले वाहन व दो ड्रॉप करने वाले वाहन), शेष समस्त मल्टीस्टोरी पार्किंग में पार्क करेंगे.
>>ऐंचोली-टनकपुर रोड से आने वाले वाहन केमू स्टेशन में यात्रियों को उतारकर हनुमान मन्दिर के नीचे न्यू लिंक रोड पर निर्माणाधीन पार्किंग में पार्क करेंगे.
>>रोडवेज स्टेशन तिराहा पर ड्रॉप किए जाने वाले यात्री वाहन मल्टीस्टोरी पार्किंग में पार्क करने के लिए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Pithoragarh news, Traffic rules, Uttarakhand PoliceFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 11:57 IST