कठुआ हमले में शामिल आतंकियों के सामने आए चेहरे पुलिस ने जारी किया स्केच
Police Release Sketches Of 4 Terrorists: पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में देखे गए 4 आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं. इन आतंकियों की सूचना देने के लिए नकद इनाम की घोषणा की गई है. पुलिस ने हर आतंकी पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
कठुआ पुलिस ने अपनी पोस्ट में कहा कि “कार्रवाई योग्य सूचना देने पर हर आतंकवादी पर 5 लाख रुपये का इनाम है. आतंकवादियों की भरोसमंद सूचना देने वाले को भी उचित इनाम दिया जाएगा.” कठुआ में घात लगाकर किए गए हमले के बाद 15 जुलाई को डोडा जिले के देसा जंगल में आतंकवादियों के एक अलग समूह ने एक और हमला किया. जिसमें एक कैप्टन सहित चार सैन्यकर्मी शहीद रहो गए.
पाकिस्तान का नया पैंतरा, बड़े अरमानों से लाया खतरनाक ड्रोन, मगर बीएसएफ ने निकाल ली तोड़, अब…
डोडा जिले की पुलिस ने हमले में शामिल चार आतंकवादियों के स्केच और उन पर 5-5 लाख रुपये का नकद इनाम भी जारी किया है. उन सभी को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं. इससे पहले 9 जून को रियासी जिले में आतंकवादियों ने शिव खोरी मंदिर से लौट रहे सात तीर्थयात्रियों सहित नौ यात्रियों की हत्या कर दी थी. हमले में शामिल आतंकवादी भी फरार हैं. उनके सिर पर नकद इनाम होने के बावजूद वे फरार हैं.
Tags: Jammu and kashmir, Jammu and kashmir encounter, Jammu Kashmir Terrorist, Karachi terrorist attack news