PM Modi Sundar Nagar Rally: भाजपा का दावा- ऐतिहासिक होगी पीएम मोदी की सुंदर नगर रैली

PM Modi in Himachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 नवंबर, शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदर नगर में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. भाजपा नेताओं का दावा है कि कई मायनों में यह रैली ऐतिहासिक साबित होने वाली है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी रैली की तैयारियों का जायजा लिया.

PM Modi Sundar Nagar Rally: भाजपा का दावा- ऐतिहासिक होगी पीएम मोदी की सुंदर नगर रैली
मंडी. हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 नवंबर, शनिवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस क्रम में पीएम मोदी सुंदरनगर के जवाहर पार्क और सोलन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर भाजपा की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर पहुंच कर प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह रैली एक ऐतिहासिक होने जा रही है. प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश रिवाज बदलने जा रहा है और प्रदेश में हर हाल में भारतीय जनता पार्टी जनता द्वारा चुनकर दोबारा सत्ता हासिल करेगी. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता पहले मुझे कहते थे कि हेलीकॉप्टर पर घूमने वाले सीएम हो. लेकिन, मौजूदा स्थिति में कांग्रेस के नेता खुद भी हेलीकॉप्टर पर घूम रहे हैं. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता हेलीकॉप्टर घूम लें या जमीन पर चलें, कुछ होने वाला नहीं है. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने सुंदरनगर के इसी जवाहर पार्क में प्रधानमंत्री नरन्द्र मोदी की रैली का आयोजन करवाया था. उस वक्त मंडी जिला में भाजपा को 10 में से 9 सीटें मिली थीं. इस बार यह रैली एक नहीं बल्कि तीन जिलों की रखी गई है. भाजपा को उम्मीद है कि रैली से उनको चुनावी लाभ जरूर मिलेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 16:08 IST