Ghaziabad: गाजियाबाद नगर निगम का इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम वाला पार्क शौचालय में तब्दील जानें क्‍यों

Ghaziabad Nagar Nigam: गाजियाबाद के कंपनी बाग पार्क में बनकर तैयार हुए शौचालय में ताला लगा हुआ है. इस वजह पार्क में आने वाली महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, पार्क में आने वाले कुछ लोग खुले में पेशाब करते हैं, जिसके कारण तेज दुर्गंध से माहौल खराब हो रहा है.

Ghaziabad: गाजियाबाद नगर निगम का इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम वाला पार्क शौचालय में तब्दील जानें क्‍यों
रिपोर्ट- विशाल झा गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद के घंटाघर स्थित कंपनी बाग पार्क का निर्माण लोगों के लिए शुद्ध और स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के लिए किया गया था. हालांकि लोग अब इस पार्क से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं, जिसका कारण तेज दुर्गंध और जिम्मेदारों की अनदेखी है. दरअसल इस दुर्गंध के पीछे का कारण है खुले में शौच करना और इसके लिए सीधे-सीधे गाजियाबाद नगर निगम जिम्मेदार है. दरअसल नगर निगम ने पार्क में लोगों की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण कराने के साथ रंग-रोगन भी करा दिया, लेकिन शौचालय को प्रयोग में नहीं लाया. निगम की ओर से शौचालय के गेट पर एक बड़ा सा ताला जड़ दिया गया है. ऐसे में पार्क में आने वाले लोग आसपास की दीवारों और पेड़ों की आड़ में पेशाब कर देते हैं. खराब हो रहे हैं पेड़-पौधे पार्क के हेड माली चमन सिंह ने News 18 Local को बताया कि खुले में पेशाब करने वालों के कारण पेड़-पौधे भी खराब हो रहे हैं. उस बढ़ती गंदगी और तेज दुर्गंध के कारण हम भी काम नहीं कर पाते हैं. पार्क में पेड़ पौधों का रखरखाव नहीं हो पाता है, जिसके कारण पार्क के पेड़ पौधे सूख रहे हैं. वहीं, पार्क के गार्ड राजेश्वर ने हमें बताया कि मैं जब भी उन लोगों को खुले में पेशाब करने से मना करता हूं, तो वह मुझसे दबंगई दिखाते हैं और बदतमीजी करते हैं. कितनी बार महिलाओं ने भी इस बात की शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. निगम की लापरवाही पार्क पर पड़ रही भारी NEWS 18 LOCAL की पड़ताल के दौरान एक शख्स ने हमें बताया कि अगर नगर निगम द्वारा स्थापित यह शौचालय सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाए तो ऐसी घटनाएं कम हो जाएंगी. मजबूरी में हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता है. नगर आयुक्त ने लिया संज्ञान जनता की समस्या और पार्क के बिगड़े हालातों को न्‍यूज़ 18 लोकल ने नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर तक पहुंचाया. इसके बाद उन्होंने बंद पड़े शौचालय को लेकर सफाई देते हुए बताया कि पार्क में रिनोवेशन का काम चल रहा है. इस वजह से इसे बंद किया गया है, लेकिन इस बढ़ती समस्या से मैं अवगत नहीं था. अब मैं जरूर जल्द से जल्द शौचालय को शुरू करवाने के निर्देश दूंगा. साथ ही जिन दीवारों पर पेशाब कर उन्हें खराब कर दिया गया है उनकी भी पुताई करवाई जाएगी. पार्क में ही मौजूद है कंट्रोल रूम गाजियाबाद के इस पार्क में नगर निगम का इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम भी मौजूद है, जिसका उद्घाटन महापौर आशा शर्मा ने किया था. यह कंट्रोल रूम निवासियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था. इस कंट्रोल रूम में एक ही स्थान पर जलकल, स्वास्थ्य, उद्यान, प्रकाश, निर्माण व अन्य विभाग मौजूद है. महापौर ने किया था पार्क का निरीक्षण कंट्रोल रूम के उद्घाटन के दौरान महापौर ने कंपनी बाग पार्क का भी निरीक्षण किया था, जिसमें उन्होंने लाइब्रेरी, पार्क के सौंदर्यीकरण, ओपन जिम तथा प्लेग्राउंड का भी निरीक्षण किया था. इसके अलावा पार्क में बने फाउंटेन लाइटों को सुचारु रूप से चालू रखने के लिए उद्यान प्रभारी डॉ अनुज को भी निर्देश दिए थे, लेकिन अब तस्वीरें पूरी तरीके से बदल चुकी हैं और पार्क शौचालय में तब्दील हो चुका है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Cleanliness campaign, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 11:24 IST