महंत नरेंद्र गिरी आत्महत्या: नैनी जेल में बंद 3 आरोपियों को सीबीआई ने लिया 7 दिन की रिमांड पर
महंत नरेंद्र गिरी आत्महत्या: नैनी जेल में बंद 3 आरोपियों को सीबीआई ने लिया 7 दिन की रिमांड पर
Mahant Narendra Giri Suicide Case: सीबीआई की एक टीम सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर नैनी सेंट्रल जेल पहुंचीं. तीनों आरोपियों को कस्टडी रिमांड में लेने से पहले नैनी सेंट्रल जेल में उनका मेडिकल कराया गया. नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय के मुताबिक, तीनों मेडिकल जांच में पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए हैं. उनके शरीर पर किसी तरह के चोट के कोई निशान नहीं पाए गए. जिसके बाद उन्हें सीबीआई के सुपुर्द किया गया है.
हाइलाइट्सअखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में नैनी जेल में बंद हैं आरोपी.सीबीआई ने आज आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी को 7 दिनों की रिमांड पर लिया है. सीबीआई अब 7 दिनों तक तीनों आरोपियों से अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उनसे कड़ी पूछताछ करेगी.
प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में नैनी सेंट्रल जेल में बंद आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी को सीबीआई ने आज 7 दिनों की रिमांड पर ले लिया है. सीबीआई अब 7 दिनों तक तीनों आरोपियों से अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उनसे कड़ी पूछताछ करेगी और महंत नरेंद्र गिरि की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश करेगी.
सीबीआई की एक टीम सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर नैनी सेंट्रल जेल पहुंचीं थी. तीनों आरोपियों को कस्टडी रिमांड में लेने से पहले नैनी सेंट्रल जेल में उनका मेडिकल कराया गया. नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय के मुताबिक, तीनों मेडिकल जांच में पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए हैं. उनके शरीर पर किसी तरह के चोट के कोई निशान नहीं पाए गए. जिसके बाद उन्हें सीबीआई के सुपुर्द किया गया है.
सुरक्षा को देखते हुए तीनों आरोपियों को अलग-अलग सेल में रखा गया
नैनी सेंट्रल जेल के सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट पीएन पांडेय के मुताबिक, 22 सितंबर को तीनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी सेंट्रल जेल भेजा था, जिसके बाद ही केस की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्हें अलग-अलग सुरक्षा सेल में रखा गया था. उन्हें सामान्य बंदियों की तरह ही जेल में रखा गया था और जेल के अंदर कैदियों को जो भी राइट्स मिले हुए हैं. उसकी पूरी आजादी दी गई थी, लेकिन तीनों आरोपियों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया था और इस दौरान सिर्फ उनके वकीलों ने उनसे मुलाकात की थी.
तीनों कैदियों ने की कोई खास डिमांड
वरिष्ठ जेल अधीक्षक के मुताबिक बीते 7 दिनों में जेल में बंद तीनों आरोपियों ने किसी तरह की कोई खास डिमांड नहीं की थी. सामान्य कैदियों की तरह ही इन तीनों आरोपियों को भी जेल में रखा गया था. नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पी एन पांडेय के मुताबिक सीबीआई अब 7 दिनों के बाद 4 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे उन्हें दोबारा मेडिकल के बाद जेल में दाखिल कर देगी. उनके मुताबिक अगर तीनों आरोपियों के ऊपर किसी तरह के चोट के निशान होंगे या फिर मेडिकल में रिपोर्ट में अनफिट पाए जाएंगे तो इस बात की जानकारी भी जेल प्रशासन की ओर से कोर्ट को दी जाएगी.
तीनों आरोपियों की कस्टडी रिमांड सीबीआई को सौंपे जाने के बाद नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय से एक्सक्लूसिव बातचीत की हमारे संवाददाता सर्वेश दुबे ने.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Mahant Narendra Giri CBI Investigation, Mahant Narendra Giri Death Mystery, Mahant Narendra Giri Suicide, Narendra Giri Death CaseFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 18:51 IST