नाक में बिजली का तार डालकर मुंह से निकाला इंटरनेशनल बुक में दर्ज हुआ नाम
नाक में बिजली का तार डालकर मुंह से निकाला इंटरनेशनल बुक में दर्ज हुआ नाम
मुजेहरा के रहने वाले रितिक दूबे ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है. रितिक दूबे ने योग की नेति क्रिया को तार से किया है. 23 जुलाई को उनका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है.
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : नाकों को साफ करने के लिए अभी तक आपने योग की नेति क्रिया को किया होगा. इस क्रिया में आप नाक से रबर को डालकर मुंह से बाहर निकालते हैं. मिर्जापुर के रहने वाले युवा ने इससे मिलता-जुलता कुछ अलग ही करतब किया है. युवा ने रबर की बजाय बिजली के तार को नाक से डालकर मुंह से बाहर निकाला है. अनोखे करतब को पूरा करने के बाद इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम के लिए अप्लाई किया था, जहां बुक में नाम दर्ज हो गया है.
मिर्जापुर जिले के मुजेहरा के रहने वाले रितिक दूबे ने 2023 में रबर नेति क्रिया को सिखा था. इस क्रिया को सीखने के बाद उन्होंने रबर की बजाय तार से इसे करना शुरु किया. तार से शुरु करने के बाद रितिक को दिक्कत हुई. हालांकि बाद में सबकुछ सही हो गया. रितिक ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हमने 2023 में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था, जिसके बाद हमें बुक में नाम दर्ज कराने की प्रेरणा मिली. हमने मई 2023 में अप्लाई किया था. 23 जुलाई को हमारा नाम बुक में दर्ज हुआ है. दो भाइयों में रितिक बड़े हैं. पिता श्याममोहन दूबे प्राइवेट सिक्युरिटी फर्म संचालित करते हैं.
शशांक श्रीवास्तव से मिली प्रेरणा
रितिक दूबे ने बताया कि पहली बार करने पर ब्लीडिंग भी हुई. उल्टी के साथ सिर दर्द हुआ. धीरे-धीरे आदत बन गई. मिर्जापुर के रहने वाले शशांक श्रीवास्तव से हमें प्रेरणा मिली. हमने चेक किया कि कोई ऐसा रिकॉर्ड नहीं बनाया है. जिसके बाद प्रक्रिया से हमने नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन किया. उन्होंने बताया कि भविष्य में अगर कहीं पर कोई कार्यक्रम आयोजित होगा तो बुलाया भी जाएगा.
मां और दादा बेहद खुश
उर्मिला दूबे ने बताया कि पहली बार बेटे ने जब किया था, तब बहुत डर लग गया था. हमने बहुत डांटा था. हमारे डर से रात में छिप-छिपकर प्रयास करता था. इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर हमें बहुत खुशी है. कम से कम बेटे ने हम लोगों का नाम रोशन किया है. दादा रामशिरोमणि दूबे ने बताया कि रितिक के करतब को देखकर हम भी डर गए थे, लेकिन धीरे-धीरे उसे अभ्यास हो गया. हमें इस बात की बेहद खुशी है.
(नोट: इस कारनामे को न दोहराएं)
Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 08:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed