कहीं बारिश तो कहीं कांवड़ यात्रा के कारण छुट्टी जानें कहां-कहां स्कूल बंद
कहीं बारिश तो कहीं कांवड़ यात्रा के कारण छुट्टी जानें कहां-कहां स्कूल बंद
School Holiday: देहरादून में क्लास 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. हरिद्वार में गंगा जल लेने के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है और आने वाले दिनों में और ज्यादा भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है. उत्तर प्रदेश के चार जिलों के स्कूलों में भी छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है.
School Holiday: देश भर के कई राज्यों में भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई है. कई राज्यों के शहरों में जलभराव एक बड़ी समस्या बन गई है. कल महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश ने आम लोगों को काफी परेशान किया. अब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी बारिश की खबरें आ रही हैं, जिससे नदियां उफान पर हैं और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नतीजतन, प्रशासन ने स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा और सेहत को प्राथमिकता देते हुए सभी स्कूल बंद कर दिए हैं. देहरादून में क्लास 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.
साथ ही हरिद्वार में गंगा जल लेने के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है और आने वाले दिनों में और ज्यादा भीड़ बढ़ने की संभावना है. ऐसे में डीएम धीरज सिंह गर्ब्याल ने 27 जुलाई से 2 अगस्त तक जिले के सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. कांवड़ यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के चार जिलों के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है.
पढ़ें- Rain Update: कहीं आफत की बारिश… तो कहीं उमस ने निकाली जान, दिल्ली में आज बरसेंगे बदरा? UP-बिहार का क्या हाल?
UP के इन जिलों में स्कूल बंद रहेंगे
स्कूल आने और जाने में काफी दिक्कतों का सामना करने का हवाला देते हुए ये घोषणा हुई है. सभी स्कूल और कॉलेज 27 जुलाई से 2 अगस्त 2024 तक बंद रहेंगे. सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर और हापुड़ में सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों को 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.
हिमाचल में बारिश के कारण स्कूल बंद
बता दें कि हिमाचल में बारिश का दौर जारी है. हिमाचल के अलग-अलग जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है. यहां मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD ने बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर पहले से ही स्कूल में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई थी. यहां 22 जून 2024 से 29 जुलाई 2024 तक स्कूल बंद करने का आदेश है. हालांकि तेज बारिश होती रही तो स्कूल बंद रहने की तारीख बढ़ाई जा सकती है.
Tags: Kanwar yatra, School closed, Uttarpradesh news, UttrakhandFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 08:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed