ITLF ड्रोन हमलों के लिए जुटा रहा चंदा मणिपुर के MLA ने खुद पेश किए सुबूत

मणिपुर हिंसा को शुरू हुए 16 महीने का वक्‍त बीत चुका है लेकिन इसके बाद भी राज्‍य में अब तक शांति स्‍थापित नहीं की जा सकी है. मणिपुर में ड्रोन हमले किए जा रहे हैं. विधायक राजकुमार इमो सिंह ने हमलों के पीछे संगठन ITLF का हाथ होने की बात कही. मणिपुर पुलिस का भी इसपर बयान आया है.

ITLF ड्रोन हमलों के लिए जुटा रहा चंदा मणिपुर के MLA ने खुद पेश किए सुबूत
हाइलाइट्स मणिपुर में दो ड्रोन अटैक में एक महिला सहित 2 की जान जा चुकी है. मणिपुर विधायक ने ITLF संगठन पर बैन लगाने की वकालत की है. मणिपुर सरकार का कहना है कि आम ड्रोन से यह हमले किए जा रहे हैं. नई दिल्‍ली. पिछले एक साल से भी ज्‍यादा वक्‍त से हिंसा ग्रस्‍त मणिपुर में पिछले कुछ दिनों में स्थिति बद से बदतर हो गई. ऐसा इसलिए क्‍योंकि मणिपुर के इंफाल पश्चिम के कुत्रुक और संजम चिरांग जिले में ड्रोन हमले किए गए. इन धमाकों में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए. घटना के बाद मणिपुर के डीजी तक ने यह साफ कर दिया कि बिना केंद्रीय सुरक्षा बलों के उनके लिए इस स्थिति से निपट पाना संभव नहीं है. अब इस मामले में मणिुपर के विधायक राजकुमार इमो सिंह ने चौकाने वाला दावा किया है. उनका कहना है कि ITLF के आतंकी अब ड्रोन हमले करने के लिए चंदे की रसीद काटकर रुपये जुटा रहे हैं. राजकुमार इमो सिंह ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट के साथ तीन तस्‍वीरें शेयर की, ‘मणिपुर के विधायक के रूप में मैं चाहता हूं कि ITLF नामक संगठन को प्रतिबंधित संगठन घोषित किया जाए. अगर ये सभी तस्वीरें सच्‍ची हैं, अगर वो निर्दोष लोगों पर हमला करने के लिए घातक ड्रोन, बम सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए वित्तीय सहायता ले रहे हैं, तो उन्हें गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.’ यह भी पढ़ें:- PM मोदी ने सिंगापुर में जमकर बजाया ढोल, भारतीयों ने दिया साथ ‘सरकार लगाए प्रतिबंध’ विधायक ने आगे कहा, ‘ये हाइली ट्रेंड पेशेवरोंऔर विशेषज्ञों की इस तरी की घटना में  संलिप्तता चिंता का विषय है. ITLF आईडी वाला यह व्यक्ति कौन है और निर्दोष नागरिकों पर हमला करने के लिए इन लोगों को कौन प्रशिक्षित कर रहा है? देश के कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत, भारत सरकार आतंक फैलाने वाले ऐसे सभी लोगों और संगठनों पर प्रतिबंध लगा सकती है और व्यक्तियों को आतंकवादी और प्रतिबंधित संगठन घोषित कर सकती है.’ As a Legislator of the State of Manipur, I seek for the organisation namely ITLF to be declared as a banned organisation. If these pictures are all true, if they are taking financial assistance to procure lethal drones, other arms and ammunition including bombs to attack innocent… pic.twitter.com/qD86u7U26O — Rajkumar Imo Singh (@imosingh) September 3, 2024

यह देश के खिलाफ युद्ध
पोस्‍ट में आगे कहा गया, ‘मणिपुर पुलिस को इसकी गहन जांच करनी चाहिए और आतंक फैलाने वाले ऐसे संगठन के अन्य सभी सदस्यों के साथ इस व्यक्ति को गिरफ्तार करना चाहिए. जैसा कि मैंने पहले कहा यह केवल एक जातीय संघर्ष नहीं है, यह आतंक का कार्य है. यह हमारे देश और मणिपुर राज्य व उसके लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ने का काम है.’

मणिपुर सरकार ने क्‍या कहा?
मणिपुर सरकार के एक अधिकारी ने सीएनएन-न्यूज18 से बात करते हुए कहा, “पहली नजर में यह एक डिलीवरी ड्रोन जैसा दिखता है, जिसे बम ले जाने के लिए मॉडिफाई किया गया है. ऐसा लगता है कि क्रूड बम ले जाने के लिए एक हुक जोड़ा गया था और बटन दबाने पर हुक खुल जाता है. 16 महीने पहले हिंसा शुरू होने के बाद से ही मीतेई और कुकी दोनों समूहों द्वारा निगरानी के लिए ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा था.”

Tags: Manipur latest news, Manipur News, Manipur Police, North East