देवरिया-कुशीनगर का खत्म हुआ सस्पेंस! बसपा ने उम्मीदवारों के नाम का किया खुलासा

बहुजन समाज पार्टी ने आज लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों की चौदहवीं लिस्ट जारी की. इसमें कुशीनगर और देवरिया से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई.

देवरिया-कुशीनगर का खत्म हुआ सस्पेंस! बसपा ने उम्मीदवारों के नाम का किया खुलासा
लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान हो चुके हैं. सभी पार्टियां अपने बेस्ट कैंडिडेट को मैदान में उतार रही है. उत्तर प्रदेश में बसपा अपने उम्मीदवारों के चयन में कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती. वो ऐसे चेहरों को मैदान में उतार रही है, जिसे लोगों से जमकर प्यार और समर्थन मिले. पार्टी टिकट देने में कोई जल्दबाजी नहीं कर रही है. आज पार्टी ने उम्मीदवारों की चौदहवीं लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में कुशीनगर और देवरिया से कैंडिडेट्स के नाम की घोषणा की गई. पार्टी ने देवरिया से सन्देश यादव को टिकट दिया है जबकि कुशीनगर का टिकट मिला शुभ नारायण चौहान को. कैंडिडेट का चुनाव बसपा काफी सोच-समझ कर कर रही है. क्षेत्र के लोकप्रिय चेहरों को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि वोट मिलने में मुश्किल ना हो. इस साल लोकसभा चुनाव में बसपा अकेले ही मैदान में है. ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों की जीत से सरकार बनाने के दौरान बसपा को फायदा होगा, इस उम्मीद में ऐसे ही उम्मीदवार चुने जा रहे हैं, जिनके जीतने के चांसेस ज्यादा हो. अब तक निकाले चौदह लिस्ट उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया बसपा काफी धीरे कर रही है. अभी तक उसने चौदह लिस्ट निकाले हैं. दो मई को बसपा ने कैसरगंज, डुमरियागंज, गोंडा, संत कबीरनगर, बाराबंकी और आजमगढ़ सीट से नाम जारी किये थे. अभी तक आजमगढ़ से तीन बार प्रत्याशियों के नाम बदले जा चुके हैं. पहले इस सीट से पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को उतारा गया था. लेकिन बाद में उन्हें सलेमपुर का टिकट मिल गया. इसके बाद शबीहा अंसारी का नाम सामने आया, जिसे बाद में उसके पति के नाम से बदल दिया गया. Uttar Pradesh: Bahujan Samaj Party (BSP) releases a list of two candidates for the upcoming Lok Sabha elections. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/h9IU0abY96 — ANI (@ANI) May 9, 2024

बसपा में जारी घमासान
लोकसभा चुनाव के बीच बसपा में अंदर ही अंदर काफी उठापटक चल रही है. दो दिन पहले ही मायवती ने सोशल मीडिया जानकारी दी थी कि उन्होंने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल को ऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है. पूर्ण परिपक्वता आ जाने पर उन्हें वापस बुलाया जाएगा. इधर आकाश ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि आप हमारी सर्वमान्य नेता है, आपका आदेश सिर माथे पर, भीम मिशन और अपने समाज के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा.

Tags: 2024 Loksabha Election, Bahujan Samaj Party, BSP Leader Mayawati, MayawatiFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 13:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed