चित्रकूट में भाद्रपद सोमवती अमावस्या को लेकर तीन दिन तक रूट रहेगा डायवर्ट
चित्रकूट में भाद्रपद सोमवती अमावस्या को लेकर तीन दिन तक रूट रहेगा डायवर्ट
Somvati Amavasya in Chitrakoot: एसपी चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी भाद्रपद सोमवती अमावस्या मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 1.9.2024 सुबह 5.30 बजे से 3.9.2024 की रात्रि 12.00 बजे तक यह रूट डायवर्ट रहेगा.
रिपोर्ट- विकाश कुमार
चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट में पड़ने वाली सोमवती/भाद्रपद अमावस्या में लाखों की तादाद में श्रद्धालु धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है, जिससे आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों को सामना न करना पड़े. बता दें कि अमावस्या में आपातकालीन एवं आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को छोड़कर नगर में भारी एवं मध्यम वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित किया गया है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी भाद्रपद सोमवती अमावस्या मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 1.9.2024 सुबह 5.30 बजे से 3.9.2024 की रात्रि 12.00 बजे तक भारी एवं मध्यम मालवाहनों आपातकालीन एवं आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को छोड़कर का कर्वी नगर एवं मेला क्षेत्र के कई मार्गो पर प्रवेश एवं परिवहन/आवागमन पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा.
यह मार्ग रहेंगे प्रतिबन्धित
उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया की जीरो प्वाइंट बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस- वे से रेहुटिया तक प्रयागराज रोड, लोढ़वारा मोड़ राष्ट्रीय मार्ग 731A से धनुष चौराहा UP, MP गेट देवांगना घाटी तक,बेड़ी पुलिय चौराहा से निर्मोही अखाड़ा तक,भरतकूप तिराहा से रामशैय्या, संग्रामपुर तिराहा, खोही होते हुये बहुउद्देशीय सहकारी समिति UPMP बार्डर तक,शिवरामपुर तिराहा से चितरागोकुलपुर तिराहा तक,लैना बाबा तिराहा से संग्रामपुर तिराहा तक,चितरागोकुलपुर तिराहा से यार्डलैण्ड स्कूल UPMP बार्डर तक 3.9.2024 तक आम जनमानस को सुगम व सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराये जाने एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रवेश एवं परिवहन/आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.
प्रयागराज से बांदा व सतना जाने वाले लोग यह रोड का करें इस्तमाल
एसपी ने आगे की जानकारी देते हुए बताया की बोड़ी पोखरी चौराहा से राजापुर होते हुये बांदा की तरफ जायेंगे,बोड़ी पोखरी चौराहा से पुलिस लाइन तिराहा (खोह), सरैया, मारकुण्डी तिराहा (मानिकपुर) होकर सतना की तरफ जायेंगे,राजापुर से आने वाले बड़े वाहन पहाड़ी से अतर्रा होकर बांदा की तरफ जायेंगे,अतर्रा से बिसन्डा, पहाडी, राजापुर होकर प्रयागराज की तरफ जायेंगे,वही सतना से प्रयागराज व कौशाम्बी जाने वाले वाहन बड़ी पाटिन तिराहा से इटवा डुडेला, मारकुण्डी तिराहा (मानिकपुर), पुलिस लाइन तिराहा (खोह), बोड़ी पोखरी चौराहा होकर प्रयागराज की तरफ जायेंगे.और बड़ी पाटिन तिराहा से इटवा डुडेला, मारकुण्डी तिराहा (मानिकपुर), पुलिस लाइन तिराहा (खोह), बोडी पोखरी चौराहा, राजापुर होकर कौशाम्बी की तरफ से भेजा जाएगा.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 14:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed