दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए नहीं मिल रहा है टिकट इस ट्रेन में मिलेगा कंफर्म
दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए नहीं मिल रहा है टिकट इस ट्रेन में मिलेगा कंफर्म
पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर स्पेशल क्लोन ट्रेन शुरू की गयी है, जो 7 सितम्बर तक चलेगी.
नई दिल्ली. अगर आप दिल्ली के मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी समेत बिहार और पूर्वी यूपी के कई शहरों में जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे ने मुजफ्फरपुर एवं आनंद विहार के बीच एक क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाई है, जिसमें कंफर्म टिकट मिलने की पूरी संभावनर है. इसलिए देर न करों, तत्काल टिकट बुक करो.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर स्पेशल क्लोन ट्रेन शुरू की गयी है, जो 7 सितम्बर तक चलेगी.
ट्रेन नंबर 05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 06.30 बजे प्रस्थान कर मोतीपुर से 07.02 बजे, मेहसी से 07.19 बजे, चकिया से 07.30 बजे, पिपरा से 07.40 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 08.00 बजे, सगौली से 08.27 बजे, बेतिया से 08.52 बजे, नरकटियागंज से 09.35 बजे, हरिनगर से 09.55 बजे, बगहा से 10.27 बजे, गोरखपुर से 5.00 बजे, बस्ती से 04.03 बजे, गोण्डा से 05.35 बजे, लखनऊ से 08.10 बजे तथा दूसरे दिन मुरादाबाद से 01.40 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 05.00 बजे पहुंचेगी.
वापसी में यह ट्रेन 05284 आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर प्रतिदिन आनन्द विहार टर्मिनस से 07.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 10.20 बजे, लखनऊ से 03.30 बजे, गोण्डा से 04.05 बजे, बस्ती से 07.30 बजे, गोरखपुर से 09.10 बजे, बगहा से 11.47 बजे, दूसरे दिन हरिनगर से 00.12 बजे, नरकटियागंज से 00.35 बजे, बेतिया से 01.12 बजे, सगौली से 01.37 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 02.05 बजे, पिपरा से 02.35 बजे, चकिया से 02.47 बजे, मेहसी से 03.00 बजे तथा मोतीपुर से 03.22 बजे छूटकर 04.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Muzaffarpur ka newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 14:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed