कानपुर यूनिवर्सिटी में हुई जल योग प्रतियोगिता छात्रों ने पानी में किए ये आसन
कानपुर यूनिवर्सिटी में हुई जल योग प्रतियोगिता छात्रों ने पानी में किए ये आसन
पानी के अंदर योग करने के लिए छात्रों को एक महीने से कानपुर विश्वविद्यालय के प्रशिक्षक तैयार कर रहे थे. जिसके बाद इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 17 लोगों ने प्रतिभाग किया था, वहीं जल योग प्रतियोगिता में 65 लोगों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें उन्होंने पानी के अंदर तरह-तरह के योगासन करते हुए सुंदर छवि को दर्शाया.
कानपुर. दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है. इस बार योग दिवस को खास मनाने के लिए कानपुर विश्वविद्यालय इसको योगोत्सव पखवाड़े के रूप में मना रहा है, जिसके तहत विश्वविद्यालय में लगातार बीते 10 दिनों से तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. जल योग प्रतियोगिता भी विश्वविद्यालय में आयोजित की गई, जिसमें छात्रों द्वारा पानी के अंदर रहकर योगासन किए गए. कानपुर विश्वविद्यालय के तरण ताल में तरह-तरह के जल योग करते हुए बच्चे नजर आए. इस योग प्रतियोगिता में कानपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया और पानी के अंदर रहकर काफी देर तक योग आसन किए.
पानी के अंदर योग करने के लिए छात्रों को एक महीने से कानपुर विश्वविद्यालय के प्रशिक्षक तैयार कर रहे थे. जिसके बाद इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 17 लोगों ने प्रतिभाग किया था, वहीं जल योग प्रतियोगिता में 65 लोगों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें उन्होंने पानी के अंदर तरह-तरह के योगासन करते हुए सुंदर छवि को दर्शाया. जल योग प्रतियोगिता में जल के अंदर रहकर छात्रों ने शवासन, ताड़ासन ,वृक्षासन ,पद्मासन मत्स्य आसन आदि किए. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इरा वाजपेई ने पाया, तो द्वितीय स्थान सौम्या कुशवाहा ने पाया. डिंपल तीसरे स्थान पर रहीं.
लोगों को योग के प्रति जागरूक करना उद्देश्य
जल योग प्रतियोगिता को लेकर कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने लोकल 18 से कहा कि जल योग प्रतियोगिता का आयोजन करने का उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना था. जल योग बेहद जरूरी योग है क्योंकि इस योग में बहुत अधिक एकाग्रता की आवश्यकता होती है. कानपुर विश्वविद्यालय 21 जून को लेकर लगातार अभियान चला रहा है कि लोग ज्यादा से ज्यादा शपथ लें कि 21 जून को योग करेंगे.
Tags: International Yoga Day, Kanpur city news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 14:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed