10वीं की स्टूडेंट बच्चों को देती थी कोचिंग अब किया ऐसा कमाल रोशन किया

Lucknow News: 10वीं की स्टूडेंट घर खर्च में मां का हाथ बटाने के लिये बच्चों को कोचिंग पढ़ाती थी. दीपाली कन्नौजिया ने अब अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इससे पूरे परिवार का नाम रोशन किया है.

10वीं की स्टूडेंट बच्चों को देती थी कोचिंग अब किया ऐसा कमाल रोशन किया
लखनऊ: लखनऊ में एक 16 साल की बेटी दीपाली कन्नौजिया ने परिवार का नाम रोशन कर दिया. उसका एक प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप के लिये चयन हुआ है. अब वह अमेरिका में सपनों की उड़ान भरेगी. पूरे परिवार में खुशी की लहर है. बता दें कि उसकी मां लॉन्ड्री का काम करती हैं और वह अपनी मां का हाथ बटाने के लिए घर पर बच्चों को कोचिंग पढ़ाती थी, जबकि वह खुद भी 10वीं की स्टूडेंट है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दीपाली कन्नौजिया एक कमरे के घर में रहती है और बच्चों को पढ़ाती है. जिससे अपनी मां की मदद कर सके. उसकी मां कपड़े धोने का काम करती हैं. इसी से परिवार का खर्च चलता है. अब 16 साल की दीपाली कन्नौजिया ने अपने टैलेंट के दम पर स्कॉरशिप हासिल की है. दीपाली ने बताया कि अमेरिकी विदेश विभाग का कैनेडी-लुगर यूथ एक्सचेंज एंड स्टडी प्रोग्राम है. इसमें रणनीतिक महत्व वाले देशों के हाई स्कूल के छात्रों को एक शैक्षणिक वर्ष के लिए अमेरिका आमंत्रित करता है. इसी स्टडी प्रोग्राम के तहत दीपाली की चयन हुआ है. यह भी पढ़ेंः रेलवे स्टेशन पर रोज घूमते थे 9 युवक, लोगों से कहते थे दो शब्द, RPF ने पकड़ा, मोबाइल देखते ही रह गई सन्न दीपाली बताती हैं कि मैं इस कार्यक्रम के लिए पूरे भारत से चुने गए 30 छात्रों में से एक हूं. मैं अलग-अलग संस्कृतियों के बारे में जानने के लिए उत्सुक हूं. वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटी है. उसके पिता धोबी है, लेकिन पैर की बड़ी सर्जरी के बाद बिस्तर पर हैं. ऐसे में परिवार चलाने की जिम्मेदारी मां के कंधों पर ही है. उसकी मां सुमन ने कहा कि मैं खुश और उत्साहित हूं, हालांकि उसे पहली बार दूर भेजने को लेकर थोड़ी नर्वस भी हूं. दीवाली की इस बड़ी उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. दीपाली प्रेरणा गर्ल्स स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा है. यह स्कूल स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन की एक इकाई है. इसमें कम आय वाले और पिछड़े समुदायों से आने वाली लड़कियों को पढ़ाया जाता है. दीपाली आने वाले जो 19 अगस्त को अमेरिका के लिए रवाना होंगी. दीपाली ने कहा कि मैंने अपने शिक्षकों से अमेरिका के बारे में सुना था, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि मैं वहां पढ़ाई करूंगी. यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर है. Tags: Lucknow News Today, UP newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 12:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed