स्प्रिंटर प्रीती पाल ने रच दिया इतिहास पैरा ओलंपिक्स में जीता दूसरा मेडल

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली प्रीती पाल ने पेरिस पैरा ओलंपिक्स में दूसरा मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. प्रीती पाल का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. जन्म के 10 साल तक वह जमीन पर एक कदम नहीं रख सकीं थीं.

स्प्रिंटर प्रीती पाल ने रच दिया इतिहास पैरा ओलंपिक्स में जीता दूसरा मेडल
हाइलाइट्स मुजफ्फरनगर की रहने वाली बेटी प्रीती पाल ने पैरा ओलंपिक्स में कमाल कर दिया प्रीति पाल ने पैरालंपिक के अलग-अलग इवेंट में दो कांस्य पदक जीतकर धमाल मचा दिया है मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली बेटी प्रीती पाल ने पैरा ओलंपिक्स में कमाल कर दिया. प्रीति पाल ने पैरालंपिक के अलग-अलग इवेंट में दो कांस्य पदक जीतकर धमाल मचा दिया है. पहले उन्होंने सौ मीटर T-35 इवेंट में दो दिन पहले कांस्य पदक जीता था और अब दो सौ मीटर T-35 इवेंट में उन्होंने कांस्य पदक जीता है. पदक जीतने के बाद मुज़फ्फरनगर के गांव हाशमपुर और मेरठ के खिलाड़ियों में ख़ुशी की लहर है. प्रीति पाल सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से पीड़ित हैं. जैसे ही प्रीति ने मेडल जीता मेरठ के गंगानगर में भी परिजन ख़ुशी से झूम उठे. दादा ऋषिपाल और बहन नेहा ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया. दादा कहते हैं कि प्रीति ने तमाम बाधाओं को पार करते हुए मुश्किलों को हराते हुए एक मिसाल पेश की है. बहन नेहा बताती हैं कि जब प्रीति का जन्म हुआ था तब से दस साल तक वो बेड पर ही रही. उठना बैठना भी मुश्किल था, लेकिन प्रीति ने कभी हार नहीं मानीं. ज़िन्दगी में हार न मानने का जज़्बा ही उसे यहां तक लेकर आया है. लोग दे रहे बधाईयां प्रीति का जन्म 2000 में हुआ था. 17 साल की उम्र में उन्हें पैरालंपिक के बारे में पता चला था. सीनियर खिलाड़ियों की मदद से वो आगे बढ़ती रहीं. मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में उन्होंने प्रैक्टिस की. दूसरा पदक जीतने पर कोच और खिलाड़ी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. इससे पहले प्रीति ने 2023 में नेशनल प्रतियोगितायों में छह स्वर्ण पदक जीते थे. उन्होंने पहली बार खेलो इंडिया गेम्स के दोनों इवेंट में स्वर्ण पदक जीते थे. बंगलुरु में हुई ओपन नेशनल चैपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीते थे. जापान में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स में भी उन्होंने दो कांस्य पदक जीते थे. 2023 एशियन गेम्स में वो चौथे स्थान पर रहीं थीं. सब एक सुर में यही कह रहे हैं कि प्रीति समाज का गौरव है. Tags: Muzaffarnagar news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 11:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed