Rail News: बरेली से होते हुए दो और रूटों पर दौड़ेगी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत
Rail News: बरेली से होते हुए दो और रूटों पर दौड़ेगी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत
बरेली के रास्ते देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद आगामी कुछ दिनों में बरेलीवासियों को फिर से तोहफा मिलने वाला है. भारतीय रेलवे की सबसे प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को दो और रूटों पर चलाया जाने वाला है, जिसका सफर बरेली होकर ही पूरा होगा.
विकल्प कुदेशिया/बरेली. वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेल की प्रीमियम ट्रेनों में शुमार है. तेज रफ्तार और सुहाने सफर के लिए लोग इसमें सफर करना पसंद करते हैं. बरेली के लोगों को भी इस प्रीमियम ट्रेन में सफर करने का मौका इन दिनों मिल रहा है. लखनऊ से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का बरेली होकर परिचालन चुनाव से पहले ही शुरू कर दिया गया था. बरेलीवासियों के बीच इस ट्रेन का क्रेज गजब का है. बरेली जंक्शन से वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों की संख्या भी ठीक-ठाक रही है. इसके मद्देनजर अब पूर्वोत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल की ओर से इज्जतनगर रेलवे स्टेशन, बरेली सिटी और बरेली जंक्शन पर वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.
आने वाले दिनों में रेलवे लखनऊ-दिल्ली, काठगोदाम-दिल्ली और टनकपुर-लखनऊ वाया पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, रामनगर होते हुए वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रहा है. इनमें से दो ट्रेनें बरेली के तीनों रेलवे स्टेशनों से होते हुए निकलेंगी. इससे बरेलीवासियों को जनपद के तीनों स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने का मौका मिल सकेगा. रेलवे के मुताबिक जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालन की शुरुआत की जा सकती है.
आपको बता दें कि अभी बरेली के रास्ते देहरादून-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है. लखनऊ-दिल्ली, काठगोदाम-दिल्ली और टनकपुर-लखनऊ रूट पर भी वंदे भारत चलाए जाने का प्रस्ताव है. इन्हीं तीन में से दो ट्रेनें बरेली के अलग-अलग स्टेशनों से होकर गुजरेगी. रेलवे के पीआरओ राजेंद्र सिंह का कहना है कि अगले माह तक कम से कम दो और वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. इसकी तैयारियां रेलवे ने शुरू कर दी हैं. रेलवे ट्रैक को सुधारा जा रहा है. अगले महीने से ट्रेनों की स्पीड चेकिंग होगी, जिसके बाद वंदे भारत ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी जाएगी.
Tags: Bareilly city news, Local18, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 16:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed