यहां के 4000 बच्चों का फ्री में किया इलाज जानें कौन हैं मशहूर डॉक्टर
यहां के 4000 बच्चों का फ्री में किया इलाज जानें कौन हैं मशहूर डॉक्टर
Degun in Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में बरसात के मौसम में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बीमारियां तेजी से फैले रही हैं. ऐसे में किलकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि उनकी मां का सपना है कि वह गरीबों की निःशुल्क इलाज करें. आज वह करीब 4 हजार लोगों का मुफ्त में इलाज कर चुके हैं.
लखीमपुर खीरी: मां ने कभी जो देखा था सपना, आज उसे बेटे ने डॉक्टर बनकर साकार कर दिया. बेटा डॉक्टर बनके करीब 4 हजार से अधिक बच्चों का मुफ्त में इलाज कर चुके हैं. इसके साथ ही लखीमपुर खीरी में तेजी से फैल रही बीमारी जैसे डेंगू और मलेरिया वायरल फीवर से लोगों का निःशुल्क इलाज भी कर रहे हैं.
लखीमपुर खीरी के किलकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि मौसम में परिवर्तन लगातार हो रहा है. ऐसे में लखीमपुर खीरी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से लगातार डेंगू और मलेरिया वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. डॉक्टर ने इन बीमारियों से बचने के लिए लोगों को उपाय भी दिया.
बाढ़ पीड़ितों का मुफ्त में इलाज
डॉक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि वह पिछले कई सालों से कैंप लगाकर नि:शुल्क इलाज करते हैं. जहां जनपद खीरी में आई बाढ़ पीड़ितों के गांवों में कैंप लगाकर गरीब बच्चों का मुफ्त में इलाज कर रहे हैं.
इन मच्छरों के काटने से होती है ये बीमारियां
बारिश के दिनों में शाम होते ही मच्छरों का आतंक काफी ज्यादा बढ़ जाता है. इस वजह से डेंगू और मलेरिया के ज्यादा केस भी देखने को मिलते हैं. जब भी कोई मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारी की बात करे तो सबसे पहले इन 2 तरह के बुखारों का ही नाम ही सामने आता है.
बरसात के मौसम में फैलती हैं बीमारियां
डॉक्टर ने बताया कि बरसात का मौसम शुरू होते ही कई तरह की बीमारियों के मामले भी बढ़ने लग जाते हैं. ऐसे में डॉ अंजनी मिश्रा बताते हैं कि इन दिनों में सबसे ज्यादा खतरा मच्छरजनित रोगों का होता है. बरसात का समय मच्छरों के प्रजनन के लिए सबसे अनुकूल होता है, यही कारण है कि इस मौसम में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि गर्मी से बरसात का बदलता समय मौसमी बुखार के जोखिमों को भी बढ़ा देता है.
डेंगू बुखार की समस्या
डेंगू बुखार भी संक्रमित मच्छरों द्वारा फैलने वाली बीमारी है. डेंगू एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता. डेंगू के मच्छर दिन के समय में अधिक संक्रिय रहते हैं. इसलिए मच्छरों को काटने से बचाव के उपाय करते रहना सबसे जरूरी माना जाता है. डेंगू वायरस से संक्रमित हर व्यक्ति में लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं. इसमें बुखार के साथ-साथ मतली, उल्टी, शरीर पर चकत्ते, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द या सिरदर्द की समस्या हो सकती है. गंभीर स्थिति में डेंगू के कारण आंतरिक रक्तस्राव होने का जोखिम भी बढ़ जाता है.
Tags: Dengue fever, Lakhimpur Kheri News, Local18FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 14:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed