गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के दो करीबी पंजाब में गिरफ्तार 7 पिस्टल और ASI की वर्दी बरामद

Punjab News: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और बठिंडा पुलिस ने साझा ऑपरेशन में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई के दो नजदीकी साथियों को गिरफ़्तार किया है. इनकी पहचान मलकीत सिंह उर्फ किट्टा और हरदीप सिंह उर्फ मामा निवासी के रूप में हुई है. दोनों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. इनके कब्जे से छह .32 बोर की और एक .30 बोर की पिस्टल और एएसआई रैंक की पुलिस वर्दी भी बरामद हुई है.

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के दो करीबी पंजाब में गिरफ्तार 7 पिस्टल और ASI की वर्दी बरामद
हाइलाइट्सगोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई के दो नजदीकी साथियों को पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार किया (एस. सिंह) चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला कत्ल कांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई के दो नजदीकी साथियों को पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और बठिंडा पुलिस ने साझा ऑपरेशन में इन्हें उस समय पकड़ा, जब वे बठिंडा के गांव पथराला से हरियाणा भागने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने इनके कब्जे से सात पिस्टल बरामद हुई हैं, जिसमें छह .32 बोर की और एक .30 बोर की है. गोला-बारूद के अलावा एएसआई रैंक की पुलिस वर्दी भी इनके कब्जे से मिली है. दोनों का है आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों की पहचान मलकीत सिंह उर्फ किट्टा निवासी गांव भैणी और हरदीप सिंह उर्फ मामा निवासी गांव आकलिया जलाल जिला बठिंडा के रूप में हुई है. दोनों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और वे कई जघन्य अपराधों के मामलों में पंजाब पुलिस ने उन्हें वांछित घोषित कर रखा था. पुलिस ने वो मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है, जिससे ये दोनों भागने की कोशिश कर रहे थे. फरार होने की फिराक में थे डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह सफलता एजीटीएफ द्वारा अमृतसर के भकना गांव में पुलिस मुठभेड़ के दौरान सिद्धू मूसेवाला के दो हत्यारोपियों को मार गिराए जाने के कुछ दिन बाद हासिल हुई है. विश्वसनीय सूचना मिली था कि गोल्डी बराड़ के दो साथी बड़ी संख्या में हथियार लेकर मोटरसाइकिल पर राज्य से फरार होने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद एजीटीएफ ने बठिंडा पुलिस के साथ मिलकर गांव पथराला की लिंक रोड पर नाकाबंदी कर दोनों को काबू कर लिया. गोल्डी के निर्देश पर करना चाहते थे कत्ल डीजीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ़्तार दोनों आरोपियों ने गोल्डी बराड़ के निर्देश पर राजस्थान के गैंगस्टर कैलाश मंजू को जैसलमेर में तब मारने की असफल कोशिश की थी, जब वह ज़मानत पर बाहर आया था. इसके अलावा इन्होंने गैंगस्टर सुक्खा दुनेके के तीन साथियों डागर, फतेह नग्गर और कौंसल चौधरी को भी मारने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. इन तीनों को नकोदर पुलिस जब कबड्डी खिलाड़ी सन्दीप नंगल अंबिया कत्ल मामले में प्रोडक्शन वॉरंट पर लेकर आई थी, तब इनकी हत्या की कोशिश की गई थी. गिरफ़्तार मलकीत और हरदीप के सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस से संबंधों के बारे में डीजीपी ने कहा कि पुलिस इस पक्ष से भी जांच कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Gangsters in Punjab, PunjabFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 08:16 IST