किसी खजाने से कम नहीं है ये इत्र कीमत इतनी कि खरीद लेंगे गाड़ी या बंगला

कन्नौज, जिसे "इत्र नगरी" कहा जाता है, दुनियाभर में अपने दुर्लभ और महंगे इत्रों के लिए प्रसिद्ध है. यहां बनने वाले इत्रों में ऊद का इत्र खास तौर पर जाना जाता है, जिसकी कीमत लाखों में होती है. इसकी विलक्षण सुगंध और दुर्लभता के कारण ये गल्फ देशों समेत पूरे विश्व में काफी मांग में रहता है. ऐसे में इसकी कीमत जान आपके भी होश उड़ जाएंगे.

किसी खजाने से कम नहीं है ये इत्र कीमत इतनी कि खरीद लेंगे गाड़ी या बंगला