ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी में मचा बवाल धरना देकर फूंका बिल्डर का पुतला

पंचशील ग्रीन्स 2 के रहने सौरभ ने बताया कि उनके एलपीएफ के ऊपर एलपीएफ लग रहा है. यानी की डबल चार्ज लिए जा रहे हैं. मनमानी की जा रही है. अवैध वसूली की जा रही है. इसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में भी की जा चुकी है.

ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी में मचा बवाल धरना देकर फूंका बिल्डर का पुतला
ग्रेटर नोएडा. पिछले दिनों शहर की पंचशील ग्रीन्स 2 के लोगों ने सोसायटी की अलग-अलग समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सोसायटी के बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और पुतला भी फूंका. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया​ बिल्डर कोरोना काल के दौरान का मैंटेनेंस फीस की बकाया राशि वसूल रहा है. लोगों ने आरोप लगाया कि बिल्डर कोरोना के समय से लेकर अभी तक के मेंटेनेंस पर LPF लगा कर अवैध वसूली कर रहा है. इसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया है. लोगों ने कहा जब तक जुर्माने को नहीं हटाया जाएगा और मैंटेनेंस की अवैध वसूली नहीं बंद की जाएगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. बिल्डर पर तानाशाही के आरोप ग्रेटर नोएडा पंचशील ग्रीन्स 2 के निवासी देवेंद्र पांडे ने बताया कि यहां पर मैंटेनेंस के नाम पर एलपीएफ चार्ज लिए जा रहे हैं. साथ ही उस पर अवैध वसूली की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में बिल्डर ने कहा था कि इस समय कोई भी फैसिलिटी नहीं दी जाएगी न ही इसका कोई चार्ज लिया जाएगा. जबकि, अब बिल्डर उस बात से मुकर गया है. लोगों ने आरोप लगाया कि शुल्क न देने पर बिल्डर लाइट काट देता है. अथॉरिटी में भी की शिकायत, नहीं मिल राहत पंचशील ग्रीन्स 2 के रहने सौरभ ने बताया कि उनके एलपीएफ के ऊपर एलपीएफ लग रहा है. यानी की डबल चार्ज लिए जा रहे हैं. मनमानी की जा रही है. अवैध वसूली की जा रही है. इसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में भी की जा चुकी हैं. लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. आरके पालीवाल ने बताया कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. बिल्डर बोला सारे आरोप झूठे इस पूरे मामले पर ग्रेटर नोएडा पंचशील ग्रीन्स 2 के बिल्डर अनुज चौधरी ने लोकल 18 को बताया कि प्रदर्शन कर रहे लोगों के आरोप झूठे व बेबुनियाद हैं. एलपीएफ उन्हीं पर लगाया जा रहा है, जिन्होंने समय से पैसा नहीं दिया. उन्होंने आगे कहा,  ‘बिल्डर का मैंटेनेंस से कोई लेना-देना नहीं होता. बिल्डर का काम रजिस्ट्री करना होता है. वह हमने करवा दिया. बाकी जिन कंपनियों से इनका एग्रीमेंट है, वो उनका काम हैं. हमारा उससे लेना देना नहीं है’. Tags: Greater Noida Authority, Greater noida news, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 09:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed