तिरुपति बालाजी लड्डू विवाद के बाद लखनऊ के इस मंदिर में प्रसाद पर लगा बैन
तिरुपति बालाजी लड्डू विवाद के बाद लखनऊ के इस मंदिर में प्रसाद पर लगा बैन
Lucknow News: तिरुपति बालाजी मंदिर में मिलने वाले प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलने के बाद लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में भोग और प्रसाद को लेकर नई व्यवस्था लगू की गई है. अब मंदिर में दुकानों से खरीदकर लाए गए प्रसाद पर रोक लगा दी गई है.
हाइलाइट्स लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में भोग और प्रसाद चढ़ाने की व्यवस्था में बदलाव महंत देव्यागिरी ने दुकानों से लिए गए प्रसाद का भोग लगाने पर रोक लगा दी है
लखनऊ. आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट की बात सामने आने के बाद राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में भी भोग और प्रसाद चढ़ाने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है. मंदिर की व्यवस्थापक महंत देव्यागिरी ने दुकानों से लिए गए प्रसाद का भोग लगाने पर रोक लगा दी है. अब सिर्फ घर से बनाकर लाए गए भोग, प्रसाद, फल, सूखे मेवे को ही भगवान को अर्पित किया जा सकेगा।
महंत देव्यागिरी का कहना है कि तिरुपति की घटना के बाद से यह बदलाव किया गया है और वह इस मामले में डीएम लखनऊ के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेज रही हैं. देव्यागिरि के मुताबिक आसपास के दुकानदारों की रोजी-रोटी इस फैसले से प्रभावित न हो इसलिए उनसे भी बात की जाएगी और उन्हें फल, सूखे मेवे जैसे चीजें भगवान को अर्पित करने के लिए रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
बीजेपी पार्षद ने जताया विरोध
हालांकि इलाकाई भाजपा पार्षद रणजीत सिंह ने इस व्यवस्था का विरोध किया है. रणजीत सिंह का कहना है कि तिरुपति बालाजी के मामले और इस फैसले में कोई समानता नहीं है. बालाजी में प्रसाद ट्रस्ट की ओर से ही दिया जा रहा था और यहां पर प्रसाद विक्रेता मंदिर के बाहर प्रसाद बेचते हैं. पार्षद ने कहा कि सरकारी एजेंसियां हैं, जो इन चीजों की जांच करें और मिलावट मिले तो उस पर कार्रवाई करें। वहीं मंदिर के बाहर प्रसाद विक्रेता उत्कर्ष का कहना है कि सीधे प्रतिबंध लगाने के बजाय प्रसाद विक्रेताओं से एक बार चर्चा भी कर ली जाती तो बेहतर रहता.
Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 12:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed