ट्रेन में आई महिला टीटीई यात्रियों ने मांगा ID कार्ड खुल गई मैडम की पोल

Jhansi Latest News : पातालकोट एक्सप्रेस पूरी स्पीड से झांसी की ओर बढ़ रही थी. उमस भरी गर्मी में जैकेट पहनकर जनरल डिब्बे में अचानक महिला टीटीई आ धमकी. उसके गले में एक आईडी कार्ड भी लटक रहा था. महिला टीटी ने कहा कि वह चेकिंग के लिए आई है. रोज-रोज नहीं आती है. उसका इलाका तो मध्य प्रदेश में है. इतना सुनने के बाद यात्री महिला टीटी से सवाल पूछने लगे. आइये जानते हैं फिर क्या हुआ?

ट्रेन में आई महिला टीटीई यात्रियों ने मांगा ID कार्ड खुल गई मैडम की पोल
अश्विनी मिश्रा. झांसी. झांसी रेल मंडल में चलती ट्रेन में यात्रियों की टिकट चेक कर जुर्माने के नाम पर रुपये वसूल रही फर्जी महिला टीटीई को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. महिला धौलपुर से ट्रेन में सवार हुई थी. यात्रियों की शिकायत पर आरपीएफ ने महिला को डबरा स्टेशन पर उतार लिया और जीआरपी के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक मथुरा में तैनात शिक्षक झांसी के बड़ागांव परीक्षा निवासी चंद्रपाल सिंह मथुरा से पाताल कोट गाड़ी संख्या 14624 से झांसी के लिए यात्रा कर रहे थे. चंद्रपाल सिंह ने आरपीएफ को सूचना दी कि एक महिला खुद को टीटीई बताकर जनरल डिब्बे में यात्रियों के टिकट चेक कर रही है. यात्रियों से जुर्माने के नाम पर रुपये वसूल रही है. महिला उमस भरी गर्मी में जैकेट पहने हुई थी, इसके यात्रियों का शक और गहरा गया. सूचना पर सतर्क हुई आरपीएफ की महिलाकर्मियों ने जैसे ही ट्रेन डबरा स्टेशन पहुंची, महिला को ट्रेन से उतार लिया. रेलवे की प्रशासनिक टीम और सुरक्षा बल महिला से पूछताछ कर रहे हैं. वही झांसी आरपीएफ ने बताया कि महिला को डबरा में उतारा गया है. फर्जी महिला टीटीई को झांसी लाया गया. आरपीएफ ने जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. महिला टीटीई ने एक जैकेट पहन रखी थी. उसके गले में एक आईडी कार्ड भी लटक रहा था, जिससे वह असली टीटीई की तरह दिख रही थी. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. यात्रियों ने महिला टीटीई से पूछा कि आपका जॉब नंबर क्या है? कुछ तो प्रूफ होगा रेलवे का आपके पास. इसके जवाब में महिला ने कहा कि वह अपना जॉब नंबर नहीं बता सकती. महिला ने कहा, ‘मैं अभी नहीं बता सकती क्योंकि चेकिंग चल रही है. आपके पास टिकट नहीं है तो कोई दिक्कत नहीं है. चेकिंग से आई हूं. मैडम ने बोला तो आए हैं वर्ना क्यों आते. मैं यहां नहीं चलती. मैं तो मध्य प्रदेश में चलती हूं.’ इसके बाद एक यात्री ने कहा कि दिक्कत तो है क्योंकि उसके पास टिकट नहीं है. एक यात्री ने कहा कि रेलवे की जॉब तो सेंटर की होती है, वो तो कहीं भी जा सकते हैं. महिला ने धमकी देते हुए कहा, ‘ट्रेन से उतरिये और मैं जीआरपी से बात करवा देती हूं.’ Tags: Bizarre news, Indian Railways, Jhansi news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 18:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed