IAS-IPS बनने के लिए हर भरे जाते हैं कितने फॉर्म कितनों का होता है सेलेक्शन

UPSC : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे मुश्किल और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. लाल-नीली बत्ती के सपने लिए हर साल लाखों युवा फॉर्म भरते हैं. लेकिन फाइनल सेलेक्शन मुश्किल से एक हजार का होता है. आइए जानते हैं पिछले पांच साल की यूपीएससी वैकेंसी और इसके लिए हुए आवेदन के आंकड़े.

IAS-IPS बनने के लिए हर भरे जाते हैं कितने फॉर्म कितनों का होता है सेलेक्शन
UPSC : आईएएस-आईपीएस बनना लाखों युवाओं का सपना है. जिसे पूरा करने के लिए प्रयागराज, दिल्ली और पटना जैसे कई शहरों में लोग छोटे कमरे में सालों साल तैयारी करते हैं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए हर साल करीब 10 लाख युवा फॉर्म भरते हैं. जबकि हर साल वैकेंसी सिर्फ एक हजार के आसपास होती है. इसमें आईएएस की वैकेंसी 180 और आईपीएस की 200 होती है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. सिविल सेवा में अंतिम चयन तीन चरण के टेस्ट के बाद होता है. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है. जिसमें पूछे जाने वाले प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं. इसके बाद मुख्य परीक्षा होती है. जो कि डिस्क्रिप्टिव होती है. इसके बाद आता है इंटरव्यू राउंड. फाइनल सेलेक्शन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर होता है. आइए जानते हैं कि आईएएस-आईपीएस बनने के लिए हर साल कितने युवा फॉर्म भरते हैं और कितनों का फाइनल सेलेक्शन होता है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षाकुल वैकेंसीकुल आवेदन2024105613.4 लाख20231,10513 लाख20221,02211.5 लाख2021712करीब 11 लाख202083610.5 लाख यूपीएससी सिविल सेवा 2024 में कितनी वैकेंसी? यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए 13.4 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से मुख्य परीक्षा के लिए 14627 कैंडिडेट पास किए गए हैं. इस परीक्षा के जरिए आईएएस और आईपीएस समेत विभिन्न सेवाओं के लिए 1056 वैकेंसी है. ये भी पढ़ें  UPSC Free Coaching: IAS, IPS बनने कोचिंग में लगती है लाखों की फीस, यहां फ्री में होती है परीक्षा की तैयारी UPSC CSE Coaching: देश में कहां कहां होती है IAS, IPS बनाने की तैयारी, गली-गली में खुले हैं कोचिंग इंस्टीट्यूट Tags: IAS exam, Job and career, UPSC ExamsFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 18:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed