पेड़ काटने पहुंचा शख्स तभी सामने आ गए भोलेनाथ फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन
पेड़ काटने पहुंचा शख्स तभी सामने आ गए भोलेनाथ फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन
Sawan Somwar 2024: यूपी के सिद्धार्थनगर में एक शख्स जब एक पेड़ काटने पहुंचा तो उसमें उसे साक्षात भगवान शिव की प्रतिमा दिखाई दी. भोलेनाथ दिखाई देने के बाद स्थानीय लोगों की वहां आस्था उमड़ पड़ी. जिसके बाद से अब तक उस स्थान पर लगभग 1 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं. आइए जानते हैं क्या है मामला.
सिद्धार्थनगर. यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के बिस्कोहर नगर पंचायत में एक ऐसी घटना घटी, जिससे आसपास इलाके के लोग सन्न रह गए. जी हां, सावन के पहले दिन सोमवार को यानी की 22 जुलाई को एक शख्स ने अपना पेड़ बेचा. पेड़ बेचने के बाद जैसे ही वह उसे काटने पहुंचा, तभी उसको उस पेड़ में कुछ ऐसा दिखाई देता है, जिसके बाद उसका माथा चकरा जाता है. फिर वह उस पेड़ को नहीं काटता. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ.
वहां पर मौजूद लोगों के मुताबिक, जब पेड़ का मालिक उसे काटने पहुंचा तो उसमें उसे साक्षात भगवान शिव की प्रतिमा दिखाई दी. भोलेनाथ दिखाई देने के बाद स्थानीय लोगों की वहां आस्था उमड़ पड़ी. जिसके बाद से अब तक उस स्थान पर लगभग 1 लाख से अधिक लोगों ने पहुंचकर, पेड़ के अंदर भगवान शिव के दर्शन कर चुके हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिस्कोहर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 अटलनगर मे श्रावण मास के प्रथम दिन एक यूकेलिप्टस के पेड़ मे भगवान शिव का चेहरा दिखाई दिया, जिसको लेकर वहां पर काफी लोगों की भीड़ आ रही है.
‘सांप ने काट लिया मेरा बेटा विकास मर गया…’ 8 वीं बार सर्प ने डसा, क्या पिता का सपना होने वाला है सच?
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के अनुसार, यूकेलिप्टस के पेड़ में भगवान शिव की प्रतिमा अपने आप उभर कर तब सामने आई, जब एक स्थानीय व्यक्ति उस पेड़ को काटने के लिए जा रहा था, तभी अचानक से उसे यूकेलिप्टस के पेड़ में भगवान शिव की प्रतिमा दिखाई, तब उस व्यक्ति को पेड़ के मालिक ने काटने से मना कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, अब उस स्थान पर शिवलिंग की स्थापना की जाएगी और भगवान शिव का मंदिर बनाया जाएगा.
रशियन गर्ल… जो शादी कर यूपी के घरों की बनी बहू, एक तो दिखने में बेहद खूबसूरत है
नगर पंचायत बिसकोहर चेयरमैन अजय गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि यहां शिव मंदिर बनाया जायेगा. जब स्थानीय लोगों से इसके बारे मे जानकारी ली गई तो उन लोगों ने बताया कि यह जो पेड़ है वह बिक चुका था, जब सुबह पेड़ काटने के लिए आये तो देखा कि इस पेड़ में शिव की प्रतिमा जैसी दिखाई दे रही है. जिसके बाद जाकर के पेड़ के मालिक को बताया. फिर धीरे-धीरे वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रात्रि मे भगवान शिव की आरती की गई. अब भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है.
Tags: Sawan somvar, Siddharthnagar News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 04:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed