एक सिलाई मशीन से शुरू किया काम आज 7 करोड़ से ज्यादा का है टर्न ओवर

नोएडाः किसी ने कहा है, “मिल ही जाएगी जिंदगी भटकते भटकते, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”. ये कहावत नोएडा की रहने वाली शैली दत्ता पर फिट बैठती है. आज से करीब 19 साल पहले शैली दत्ता ने मात्र एक सिलाई मशीन से अपना एक बुटीक स्टार्ट किया. और आज नोएडा सेक्टर 63 स्थित उनकी दो गारमेंट्स की कंपनी चल रही है. किस तरह उन्होंने अपने बिजनेस को सफल बनाया, आइए जानते हैं.

एक सिलाई मशीन से शुरू किया काम आज 7 करोड़ से ज्यादा का है टर्न ओवर