रियल लाइफ पर भारी पड़ा इंस्टाग्राम वाला प्यारशादी के 2 महीने बाद दूल्हा फरार
रियल लाइफ पर भारी पड़ा इंस्टाग्राम वाला प्यारशादी के 2 महीने बाद दूल्हा फरार
काउंसलिंग के दौरान युवती ने बताया कि उसकी शादी 2 महीने पहले मुंबई में रहने वाले एक लड़के के साथ हुई थी. इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती हुई थी. युवक ने बताया था कि बड़ी कंपनी में मोटे पैकेज पर नौकरी करता है.
आगरा: रविवार को पुलिस लाइन परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई के दौरान इंस्टाग्राम पर दोस्ती प्यार और धोखे का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आगरा की एक लड़की की इंस्टाग्राम पर एक लड़के से मुलाकात हुई. मुलाकात दोस्ती में बदली और दोस्ती बाद में शादी में बदल गई. लेकिन लड़की के पैरों तले जमीन उस वक्त खिसकी जब वह ससुराल गई और सब कुछ फर्जी निकला.
इंस्टाग्राम पर आगरा की एक लड़की को मुंबई के लड़के से मोहब्बत हुई. युवक ने बताया कि बड़ी कंपनी में मोटे पैकेज पर नौकरी करता है. घरवालों ने दोनों की शादी कर दी. 2 महीने बाद जब लड़की मायके आई तो पति उसे लेने नहीं आया, तो वह खुद ससुराल जा पहुंची. वहां जानकारी हुई कि पति और उसके परिजन वहां किराए पर रहते थे. अब वह कहां है इसकी जानकारी किसी को नहीं है. यह सुनते ही लड़की के होश उड़ गए.लड़की ने परिवार परामर्श केंद्र की मदद ली है.
2 महीने पहले हुई थी शादी
काउंसलिंग के दौरान युवती ने बताया कि उसकी शादी 2 महीने पहले मुंबई में रहने वाले एक लड़के के साथ हुई थी. इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती हुई थी. युवक ने बताया था कि बड़ी कंपनी में मोटे पैकेज पर नौकरी करता है. 3 महीने पहले लड़का परिवार के साथ मिलने आगरा भी आया था. उनके ब्रांडेड कपड़े और अमीरों वाला रहन-सहन देखकर लड़की के परिवार वालों को भी भरोसा हो गया कि लड़के का परिवार पैसे वाला है .दोनों की शादी कर दी गई.
पति समेत परिजन फरार
शादी के बाद 2 महीने ससुराल रहने के बाद वह वापस आगरा चली आई. लेकिन जब पति उसे लेने नहीं आया तो वह अपने परिजनों के साथ ससुराल जा पहुंची. वहां लोगों ने बताया कि पति और उसका परिवार किराए पर रहता था. यहां से कुछ दिन पहले वह कहां चला गया इसकी कोई जानकारी नहीं है ? पूरा मामला सुनने के बाद काउंसलर डॉ. अमित ने इस मामले में मुकदमा करने की सलाह दी है.
Tags: Agra news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 13:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed