जरी जरदोजी के लिए फेमस है यूपी का ये शहर दिल्ली पहुंचते ही रेट हो जाता है डबल
जरी जरदोजी के लिए फेमस है यूपी का ये शहर दिल्ली पहुंचते ही रेट हो जाता है डबल
जरी जरदोजी के बने हुए कपड़े काफी पसंद किए जाते हैं. लेकिन, इसकी कीमत भी आम कपड़ो के मुकाबले कई गुना ज्यादा होती है. दिल्ली के किसी भी मार्केट में आपको जरी जरदोजी के सस्ते कपड़े देखने को नहीं मिलेंगे. लेकिन, हम आपको बता रहे हैं आप कहां से सस्ते में जरी जरदोजी के कपड़े खरीद सकते हैं.
जरी जरदोजी के बने हुए कपड़े काफी पसंद किए जाते हैं. लेकिन, इसकी कीमत भी आम कपड़ो के मुकाबले कई गुना ज्यादा होती है. दिल्ली के किसी भी मार्केट में आपको जरी जरदोजी के सस्ते कपड़े देखने को नहीं मिलेंगे. लेकिन, हम आपको बता रहे हैं आप कहां से सस्ते में जरी जरदोजी के कपड़े खरीद सकते हैं.
दिल्ली के मार्केट से काफी सस्ते में आप जरी जरदोजी के कपड़े खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको बरेली जाना होगा. जो झुमकों की वजह से काफी फेमस है. लेकिन, यहां पर आप जरी जरदोजी से बने कपड़े काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
आपको बता दें कि बरेली शहर से जरी जरदोजी के कपड़े दिल्ली के चांदनी चौक में भी जाते हैं. वहां के व्यापारी हाथ से बने जरी जरदोजी के कपड़ों को मोटे दामों पर ग्राहकों को बेचते हैं. लेकिन, बरेली आप इसे काफी सस्ते में खरीद सकते हैं.
हाथ की करीगरी वाले कपड़े
बरेली में सबसे सस्ते हाथ की कारीगरी से तरह से हुए कपड़े मिलेंगे. बरेली में हाथों की कलाकारी से कपड़ो को डिजाइन करने वाली जारी जरदोजी के काफी सस्ते कपड़े मिल जाते है. यहां पर मिलने वाले सूट गाउन और लहंगे हाथों से तराशे जाते हैं.
जरी जरदोजी के ये कपड़े खरीदने आप बरेली के सालानी रोड, श्यामतगंज, बड़े बाजार जा सकते हैं. आप सुबह 11:00 से रात 9:00 बजे तक इन बाजारों में जा सकते हैं. इसके अलावा आप कुतुब खाना, सैलानी रोड , इजाद नगर गोटिया, जैसी कई जगहों पर भी शॉपिंग के लिए जा सकते हैं.
10 हजार तक जाती है कीमत
यहां सूट 450 से लेकर 600 तक में और इसके साथ साथ धक्काकोरा, कटाना और बीट्स वर्क की सभी वेराइटीस उपल्ब्ध होती है. यहां सूट सलवार लहंगे में ₹450 से लेकर ₹10,000 की कई वैरायटी उपलब्ध है. आपको बता दें कि बरेली के जरी जरदोज़ी के कई कपड़े दिल्ली की चांदनी चौक में जाकर दोगुने रेट पर बेचे जाते हैं.
जरी जरदोजी के कपड़े बेचने वाले दुकानदार दानिश दुल्हन फैशन शोरूम के मालिक हैं उन्होंने लोकल 18 को बताया कि यहां दिल्ली की चांदनी चौक के मुकाबले काफी सस्ते मिलते हैं. यहां पर ₹450 रुपए में मिलने वाला सूट दिल्ली में ₹650 तक में मिलता है. वो लोग ऑनलाइन डिलीवरी भी करते हैं. इसके अलावा इन कपड़ों की कीमत ₹450 से शुरुआत होकर ₹10,000 तक जाती है.
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 12:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed