कप्तान रोहित शर्मा का जबरा फैन जितेंद्र पूरे शरीर पर गुदवा रखा है रिकॉर्ड

Rohit Sharma Fan Jitendra: जितेंद्र कुमार कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच में टिकट लेने के लिए कानपुर भी पहुंचे थे जहां पर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कप्तान रोहित शर्मा का जबरा फैन जितेंद्र पूरे शरीर पर गुदवा रखा है रिकॉर्ड
रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह कानपुर: आपने क्रिकेट के कई जबरे फैन देखे होंगे जो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए तरह-तरह के कारनामे कर जाते हैं. चाहे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर की बात की जाए या फिर महेंद्र सिंह धोनी के फैन कि बात करें तो उनमें अपने पसंदीदा खिलाड़ी के प्रति उनकी गजब की दीवानगी नजर आती है. आज हम आपको कप्तान रोहित शर्मा के एक फैन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी दीवानगी भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. उसने अपने पूरे शरीर पर रोहित शर्मा के नाम का टैटू कर रखा है. इसके साथ ही उनके द्वारा जीती गई ट्रॉफी और उनकी जर्सी का नंबर भी उसने अपने शरीर पर लिखा रखा है. ये हैं कप्तान रोहित के जबरे फैन आपको बता दें बांदा जिले के रहने वाले जितेंद्र कुमार रोहित शर्मा के बड़े फैन हैं और रोहित शर्मा की दीवानगी उनके ऊपर ऐसी चढ़ी हुई है कि उन्होंने अपने शरीर पर रोहित शर्मा का नाम गुदवा रखा है. इसके साथ उन्होंने रोहित शर्मा के द्वारा बनाए गए सभी रिकॉर्ड को अपनी पीठ पर टैटू कर रखा है. इसके साथ ही जर्सी नंबर को भी उन्होंने टैटू कर रखा है. वह रोहित शर्मा के बेहद बड़े फैन हैं. जितेंद्र कुमार कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच में टिकट लेने के लिए कानपुर भी पहुंचे थे जहां पर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें जितेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के रहने वाले हैं और लुधियाना के जनता नगर में वह नौकरी करते हैं. रोहित शर्मा के इस जबरे फैन को जब भी मौका मिलता है वह भारत टीम का मैच देखने पहुंचत जाता है. आपको बता दें कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा जिसे देखते हुए भारतीय टीम पूरी तरीके से तैयार है. हर किसी की निगाहें कप्तान रोहित शर्मा पर भी टिकी हुई हैं कि वह यहां पर एक शानदार पारी खेलेंगे. उनकी इस शानदार पारी को देखने के लिए ही उनके जबरे फैन कानपुर में पहुंचे हुए हैं. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 22:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed