Car Fire: यूपी के मेरठ में कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए. चलती कर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि सीएनजी किट में आग लगने के कारण हादसा हुआ है. मृतकों में तीन वयस्क और एक बच्चे की दर्दनाक मौत हुई है, हालांकि अभी तक पहचना स्पष्ट नहीं हो पाई है. घटना थाना सरधना इलाके के कावड़ पटरी मार्ग की है.
रिपोर्टः उमेश श्रीवास्तव, निखिल अग्रवाल
मेरठ. मेरठ में बड़ा हादसा हो गया. रविवार रात गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए. उनकी दर्दनाक मौत हो गई. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. तब तक कार काफी जल चुकी थी. बताया जा रहा है कि सभी हरिद्वार गंगा स्नान करने जा रहे थे.
चारों मृतकों की पहचान नहीं हुई है. बॉडी इस कदर जली है कि चारों को पहचानना मुश्किल हो रहा है. इस मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह का कहना है कि लगभग रात 9.30 बजे के आसपास की यह घटना है. सेंट्रो कार में सीएनजी ( CNG) लगी थी. जिसमें आग लगने की घटना सामने आई है. वहीं, सूचना मिलते ही जानी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी.
टीम को कार के अंदर 4 डेडबॉडी मिली हैं. कार का नंबर (DL4C AP4792) बताया जा रहा है. शवों को देखकर ऐसा लग रहा है कि कार में 3 बड़े लोग और 1 बच्चा था. महिला और पुरुष की पहचान नहीं हो पाई है. उनके कंकाल भी जल चुके हैं. पुलिस कार की नंबर प्लेट के आधार पर कार में सवार लोगों की पहचान करने में जुटी है.
बताया जा रहा है चलती कार में अचानक आग लग गई. वह बीच सड़क पर ही आग का गोला बन गई. हादसे को जिसने भी देखा वह सन्न रह गया. तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई लेकिन तब तक कार सवार लोगों की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि कार में गैस सिलेंडर भी मिला है. फायर ब्रिगेड टीम का कहना है कि सिलेंडर में लीकेज या ब्लास्ट से कार में आग लगी होगी.
Tags: Car fire, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 06:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed