लंगूर कमाता है दिन के 1000 रुपए बीजेपी ऑफिस में करता है यह खास काम
लंगूर कमाता है दिन के 1000 रुपए बीजेपी ऑफिस में करता है यह खास काम
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां एक बंदर बीजेपी दफ्तर में नौकरी करता है. उसे दिन की 1 हजार रुपए पगार मिलती है. वह इतना खास है कि उसे हरियाणा से बुलवाया गया है.
बस्ती. एक लंगूर नौकरी करता है और उसे प्रति दिन एक हजार रुपए मजदूरी भी मिलती है. यह सुनने में थोड़ा अजीब है, लेकिन यह बात सोलह आने सच है. बस्ती जनपद में भाजपा कार्यालय की तरफ से एक काले मुंह वाले लंगूर मंगल सिंह को उसके तेजतर्रार स्वभाव और पैनी नजर के लिए विशेष तौर पर हरियाणा से बुलावा भेजकर मंगवाया गया है.
लंगूर मंगल सिंह का काम बीजेपी कार्यालय में आने वाले लाल मुंह वाले बंदरो के आतंक से सुरक्षा करना है. मंगल देखने में तो बिल्कुल अन्य बंदरों की तरह ही है, लेकिन उसकी खास बात है कि वह बिल्कुल ट्रेंड है. उसकी पैनी नजर से कोई बंदर बच नहीं सकता. पलक झपकते ही वह बाहरी बंदरों को कार्यालय कैंपस से बाहर खदेड़ देता है. मंगल को बकायदा ट्रेंड किया गया है इस वजह से वह बाहर के किसी भी बंदर से निपटने में सक्षम है, अगर एक साथ कई बंदर भी आ जाएं तो मंगल उन पर भारी पड़ता है.
दरअसल, बस्ती में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के सांसद और उम्मीदवार हरीश द्विवेदी ने मालवीय रोड पर अरविंद पाल के कैंपस में केंद्रीय चुनाव कार्यालय की स्थापना की है. कार्यालय खुलते ही भाजपा नेताओं का यहां जमावड़ा लगा रहता है. लगातार दफ्तर में आने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था रहती है. ऐसे में दफ्तर खुलने के बाद शुरुआत में लाल मुंह वाले बंदरो ने हुडदंग मचाना शुरू कर दिया था.
यह भी पढ़ेंः दुल्हन कर रही थी बारात का इंतजार, मिली दूल्हे की ऐसी खबर कि मच गया कोहराम, सब हो गया तबाह
बीजेपी नेता बंदरों से तंग आ गए. हर रोज भाजपा नेता लाल मुंह वाले बंदर से डर कर भागने लगे. ऐसे में आनन-फानन में किसी ने मंगल के बारे में बीजेपी नेताओं को बताया. जिसके बाद स्पेशली मंगल को हरियाणा से बुलाया गया और उसकी बकायदा बस्ती के बीजेपी के चुनाव कार्यालय में ड्यूटी लगाई गई. जिसके बदले मंगल को रोजाना की मजदूरी के तौर पर एक हजार रुपए मिलते है. मंगल का काम दिन भर बीजेपी कार्यालय के चारों तरफ बैठकर लाल मुंह वाले बंदरों को देखते ही उन्हें खदेड़ देना है.
मंगल कोई आम बंदर नहीं है. उसके अंदर की क्षमता को देखकर बीते कुछ दिन पहले अयोध्या में भी राम मंदिर की सुरक्षा के लिए ड्यूटी लगाई गई थी. जिसके बदले उसे कुछ दिन के 10 हजार रुपए मिले थे. मंगल के केयर टेकर ने बताया कि वह पिछले 5 साल से मंगल को साथ लेकर रहता है, और जहां जाता है परिवार को भी लेकर जाता है.
Tags: Basti news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 12:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed