प्लेन में बार-बार एयर होस्टेस को बुला रहा शख्स पूछ रहा था अजीब सवाल केस दर्ज
प्लेन में बार-बार एयर होस्टेस को बुला रहा शख्स पूछ रहा था अजीब सवाल केस दर्ज
दुबई से मंगलुरु आ रही फ्लाइट में सवार मोहम्मद बीसी नाम के इस यात्री ने बिना वजह कई बार सर्विस बटन दबाकर और फिर बेकार के सवाल पूछकर केबिन क्रू को परेशान किया. इसके बाद उसने फ्लाइट में मौजूद लाइफ जैकेट उतारकर केबिन क्रू के सदस्यों को दे दिया और कहा कि वह उतरने के बाद इसका इस्तेमाल करेगा.
मंगलुरु. दुबई से मंगलुरु आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में सवार शख्स को बार-बार बटन दबाकर एयर होस्टेस को बुलाना और उससे अजीब-अजीब सवाल पूछना भारी पड़ गया. एयरलाइन के चालक दल ने पुलिस में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
पुलिस ने बताया कि उड़ान के सिक्योरिटी कॉर्डिनेटर सिद्धार्थ दास ने बाजपे पुलिस थाने में मोहम्मद बीसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. यह घटना 9 मई की सुबह हुई, जिसे लेकर उसी दिन शाम को प्राथमिकी दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें- ‘ED ठीक कह रही है कि केजरीवाल…’ तुषार मेहता की दलील को सुप्रीम कोर्ट ने भी माना सही, फिर AAP प्रमुख को क्यों दे दी जमानत
पुलिस के अनुसार, मोहम्मद ने 8 मई की रात एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से दुबई से मंगलुरु की यात्रा की और अगले दिन सुबह 7.30 बजे मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. फ्लाइट के दुबई से उड़ान भरने के बाद मोहम्मद टॉयलेट गया और फिर बाहर आकर केबिन क्रू से कृष्णा नामक व्यक्ति के बारे में पूछा कि वह कहां है. केबिन क्रू ने फिर फ्लाइट के यात्रियों की लिस्ट भी चेक की, लेकिन उसमें कृष्णा नाम का कोई शख्स नहीं था.
पुलिस में दर्ज शिकायत में दास ने आरोप लगाया कि मोहम्मद ने फिर बेकार के प्रश्न पूछकर और बिना वजह कई बार सर्विस बटन दबाकर केबिन क्रू को परेशान किया. इसके बाद उसने फ्लाइट में मौजूद लाइफ जैकेट उतारकर केबिन क्रू के सदस्यों को दे दिया और कहा कि वह उतरने के बाद इसका इस्तेमाल करेगा. (भाषा इनपुट के साथ)
Tags: Air India ExpressFIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 12:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed